डेली संवाद, अमृतसर। Sex Racket Busted: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। खबर है कि पंजाब में पुलिस ने होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है।
RS होटल में पुलिस ने की रेड
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के अमृतसर-तरनतारन रोड पर स्थित पर RS होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 6 लड़िकयां और 13 लड़के काबू को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर नगर निगम में करप्शन, विदेश बैठे ससुर के नाम पर इंजीनियर बन गया ‘ठेकेदार’
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि RS होटल में देह व्यापार का धंधा चलाया गया है जिसके चलते पुलिस ने वहां रेड की। पुलिस द्वारा की गई रेड से वहां हड़कंप मच गया और लोग इधर उधर भागने लग पड़े।

इस दौरान पुलिस ने रेड कर वहां से 6 लड़िकयां और 13 लड़कों को आपत्तिजनक हालत में काबू किया है। सभी को कोर्ट में पेश किया गया है। पुलिस सभी पूछताछ कर रही है कि इस गिरोह के पीछे किस बड़े संरक्षक का हाथ है।






