Punjab: चंडीगढ़ में केजरीवाल की कोठी नहीं, मेरा ऑफिस है, पहले इसी कोठी में कैप्टन की गर्लफ्रैंड अरूसा रहती थी- CM मान

इस घर में पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की गर्लफ्रेंड अरूसा रहती थी, तब आपने यह बात क्यों नहीं उठाई कि एक विदेशी मेहमान, वो भी उस देश की थी जो हमारे देश लिए खतरे पैदा कर चुका है, वहां की डिफेंस की पत्रकार, वो क्या शीशमहल में रहती रही है

Daily Samvad
7 Min Read
CM Bhagwant Singh Mann
Punjab Government
Highlights
  • भाजपा के शीशमहल के दावे पर CM मान का करारा जवाब
  • चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में कोठी नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप आफिस
  • भाजपा का काम भ्रम फैलाना है और वही वो अब भी कर रही
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab CM Bhagwant Singh Mann Reply On Kothi No. 50 Arvind Kejriwal Punjab Government: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भाजपा के शीशमहल के दावे पर करारा जवाब दिया। सीएम भगवंत सिंह मान ने वीडियो जारी कर कहा कि चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में कोठी नंबर 50 मुख्यमंत्री का कैंप आफिस है और ये सीएम रिहायश का ही हिस्सा है।

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री भगंवत सिंह मान (Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि यह कोठी सरकार बनने की शपथ लेने के समय यानि 16 मार्च 2022 से ही उनके पास है। CM ने कहा कि सेक्टर 2 में कोठी नंबर 45 में मुख्यमंत्री की रिहायश और कोठी नंबर 50 में कैंप कार्यालय है। उन्होंने कहा कि भाजपा का काम भ्रम फैलाना है और वही वो अब भी कर रही है।

CM Bhagwant Singh Mann
CM Bhagwant Singh Mann

भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है

मुख्यमंत्री (CM) भगवंत सिंह मान ने कहा कि पिछले दिनों से भारतीय जनता पार्टी की तरफ से भ्रम पैदा करने वाला प्रचार किया जा रहा है कि चंडीगढ़ में पंजाब सरकार ने शीशमहल बनाया है। कोठी नंबर 50 नंबर को शीशमहल बताकर कहा गया कि इसमें अरविंद केजरीवाल आकर रहते हैं।

सीएम मान ने कहा कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि जिस दिन 16 मार्च 2022 को शपथ ली थी, तब से कोठी अलॉट है। उन्होंने पत्र दिखाते हुए कहा कि 45 नंबर कोठी उनकी है। कोठी नंबर 50, जिस बारे में गलत प्रचार किया जा रहा है, वह मुख्यमंत्री का कैंप कार्यालय और गेस्ट हाउस है, वह मेरे घर का हिस्सा है। मेरे जो मेहमान आते हैं और देश से लोग आते हैं, तो वह वहां मिल सकते हैं।

सीएम भगवंत मान का ये वीडियो जरूर देखें

इसी घर में पहले कैप्टन की गर्लफ्रेंड अरूशा रहती थी

भगवंत मान ने कहा कि क्या भाजपा वाले यह बता सकते हैं कि मुख्यमंत्री के घर को शीशमहल कहेंगे। इससे पहले जिस घर में मैं रहता हूं, इस घर में पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह की गर्लफ्रेंड अरूसा रहती थी, तब आपने यह बात क्यों नहीं उठाई कि एक विदेशी मेहमान, वो भी उस देश की थी जो हमारे देश लिए खतरे पैदा कर चुका है, वहां की डिफेंस की पत्रकार, वो क्या शीशमहल में रहती रही है।

captain amarinder singh and aroosa alam
captain amarinder singh and aroosa alam

CM मान ने कहा कि इसी कैंप आफिस को कैप्टन के एजी अतुल नंदा भी इस्तेमाल करते रहे हैं। 45 और 50 नंबर कोठियों के बीच की कोठियां हरियाणा के मुख्यमंत्री के पास हैं, वहां तो बीजेपी की सरकार है। सभी घर एक जैसे हैं, एक ही नक्शा बना हुआ है। वही पेड़ हैं, क्या बीजेपी का मंत्री भी शीश महल में रहता है।

पंजाब के लिए एजेंडा नहीं

सीएम मान ने कहा कि असल में बीजेपी के पास पंजाब के लिए कोई एजेंडा नहीं है। वह इन कामों पर आ गए हैं। गुजरात में बड़ी-बड़ी रैलियां हो गई हैं, तो अब पंजाब में कुछ न कुछ करना चाहते हैं। कई बार मेरी नकली वीडियो बनाकर प्रमोट करने लग जाते हैं, कभी कहते हैं कि अरविंद केजरीवाल यहां क्यों रहते हैं।

CM ने कहा कि अगर शीशमहल देखने हैं तो एड्रेस दे देता हूं, कैप्टन अमरेंदर सिंह का शीशमहल सिसवा में जाकर देखो, आप सुखविलास देखो, सुखबीर बादल का वह शीशमहल है, एक आपका नेता कैप्टन है, दूसरे सुखबीर बादल के साथ आपने सेंटर में सरकार चलाई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा कि वह तो यहां रहते ही नहीं थे, वह तो इसे सर्वेंट क्वार्टर कहते थे। अगर आम घरों का कोई बंदा जीतकर सरकारी रिहायश में रहने लगा तो यह आपको शीशमहल लग रहा है, इससे घटिया हरकत नहीं हो सकती।

Sukhbir Singh Badal
Sukhbir Singh Badal

शीशमहल हमारे नहीं, कैप्टन-सुखबीर के हैं

​​​​​​मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने जो घर बनाया है उसकी कीमत कितनी है, जबकि प्रधानमंत्री का घर पहले था, हमने कोई घर तोड़ा तो नहीं। कैप्टन और सुखबीर ने तोड़े हैं। उन्होंने पैसा लूट कर महल बनाए। यह लोगों के घर हैं, हम तो यहीं उनसे मिलते हैं। मेरे गेस्ट को कह रहे हो कि वह शीशमहल में रहते हैं, अरविंद केजरीवाल भी यहां कई बार रहते रहे हैं।

रवनीत बिट्टू का घर देख लें

CM ने कहा दिल्ली में मुख्यमंत्री की रिहायश कपूरथला हाउस है, उसे भी शीशमहल कहेंगे, वहां राज्यपाल रहते हैं। रवनीत बिट्टू का घर देख लें, लेक के सामने है। इस पर कब्जा किया हुआ है, यह हाउस मुख्यमंत्री पूल का है, इसे खाली करवाने के लिए कई बार राज्यपाल को लिख चुके हैं। उसे भी गेस्ट हाउस बनाना है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग इनके प्रचार के झांसे में न आएं। हमने तो राज्यपाल को पत्र लिखकर राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते पार्टी कार्यालय मांगा था, वह भी नहीं मिल रहा है। शीशमहल भाजपा का दिल्ली का कार्यालय है, जो 11 स्टार के बराबर है।

CM House Chandigarh
CM House Chandigarh

भाजपा ने बताया था शीशमहल

आपको बता दें कि शुक्रवार (31 अक्टूबर) को दिल्ली और चंडीगढ़ भाजपा के साथ दिल्ली से AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर सैटेलाइट इमेज शेयर कर दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल को चंडीगढ़ के सेक्टर 2 में CM कोटे की 2 एकड़ की आलीशान 7 स्टार सरकारी कोठी दी गई, जिसे शीशमहल का दर्जा दिया।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
Daily Samvad एक विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट है, जहां हम देश-दुनिया, राजनीतिक विश्लेषण, प्रदेश, शिक्षा, बिज़नेस, मनोरंजन, खेल, स्वास्थ्य सहित हर क्षेत्र की ख़बरें सरल भाषा में आप तक पहुंचाते हैं। हमारा उद्देश्य है—जनता की आवाज़ बनकर निष्पक्ष पत्रकारिता को आगे बढ़ाना। डेली संवाद ऑनलाइन के महाबीर जायसवाल फाउंडर चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत राजनीति की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र शेखावत के Media Consultant भी रहे हैं। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है। संपर्क नंबर: +91-98881-90945 ईमेल: mmmmediahouse@gmail.com
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *