डेली संवाद, लुधियाना। Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhiana) में कल एक और कबड्डी प्लेयर की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में नया मोड़ आया है। कबड्डी प्लेयर हत्या मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल, लुधियाना (Ludhiana) के समराला (Samrala) में कबड्डी खिलाड़ी गुरविंदर सिंह (Gurvinder Singh) की हत्या के बाद मानकी गांव में रोष बढ़ता जा रहा है। मृतक के परिजनों और सैकड़ों ग्रामीणों ने समराला के मुख्य चौक पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।

हत्या को कई दिन बीत गए- ग्रामीण
प्रदर्शनकारियों ने मुख्य चौक के चारों ओर ट्रॉलियां खड़ी कर धरना दिया। इस दौरान बुजुर्ग महिलाओं समेत बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने “गुरविंदर को न्याय दो” के पोस्टर लेकर नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हत्या को कई दिन बीत गए हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, तब तक न तो मृतक का पोस्टमार्टम होगा और न ही अंतिम संस्कार।

लॉरेंस गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी
वहीं हत्या के दूसरे दिन लॉरेंस गैंग ने इसकी जिम्मेदारी ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर लिखा-“गुरविंदर हमारे दुश्मनों का साथ दे रहा था”, साथ ही धमकी दी कि जो भी हमारे दुश्मनों के साथ हैं, उन्हें भी गोली मार दी जाएगी। पोस्ट में लिखा गया- “जो हमारे खिलाफ हैं, या तो पीछे हट जाएं, वरना हमें हटाना अच्छी तरह आता है।”

लॉरेंस गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा
मानकी समराला में जो मर्डर हुआ है, उसकी जिम्मेदारी हैरी बॉक्सर और आरजू बिश्नोई (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेते हैं। ये मर्डर हमारे भाइयों करन मदपुर और तेजी चक ने किया है। बब्बू समराला और उसके साथ वाले, जो हमारे दुश्मन का साथ दे रहे हैं, कान खोलकर सुन लो, तुम्हारे में जो भी मिल गया, उसका भी यही हाल करेंगे।
ये चेतावनी सबके लिए है जाे-जो हमारे दुश्मनों का साथ दे रहे हैं या तो सुधर जाओ या तैयार हो जाओ, अगली गोली तुम्हारी छाती में मारेंगे। हमारी नजर सबके ऊपर है। हमे सबका पता है। कौन किसकी मदद कर रहा है। अच्छा यही रहेगा खुद पीछे हट जाओ नहीं तो हम हटाना अच्छी तरह से जानते हैं। पोस्ट के अंत में गैंगस्टरों के नाम लिखे हुए हैं।






