डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के सेंट्रल हलके से आप विधायक रमन अरोड़ा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि आप विधायक को जान से मारने की धमकी मिली है।
2 बार आया फोन
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के आप विधायक रमन अरोड़ा (Raman Arora) को विदेशी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने बताया कि उन्हें 2 बार धमकी भरा फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि 5 करोड़ रुपए दो, नहीं तो परिवार सहित तुम्हें भी गोली मार देंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
उन्होंने पुलिस कमिशनर को इस संबंध में शिकायत दी है। रमन अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने पहले बार उसने फोन को इग्नेर कर दिया, लेकिन जब दूसरी बार कॉल आई तो इसे लेकर पुलिस शिकायत दी। MLA ने बताया कि कॉल करने वाले ने न तो अपना नाम बताया और न ही गैंग का नाम बताया है।






