डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्रेनेड हमले के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के 10 बड़े गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
ग्रेनेड हमले मॉड्यूल का भंडाफोड़
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस ने पुलिस ने ISI-पाकिस्तान समर्थित ग्रेनेड हमले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स के 10 बड़े गुर्गों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने ट्विटर पर ट्वीट कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी मलेशिया स्थित तीन गुर्गों के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे संचालकों के संपर्क में थे ताकि एक हथगोले को उठाने और उसकी डिलीवरी में समन्वय स्थापित किया जा सके।
In a major breakthrough, Ludhiana Commissionerate Police busts an ISI-#Pakistan backed grenade attack module and arrests 10 key operatives of foreign-based handlers.
Preliminary investigation reveals that the accused were in contact with #Pak-based handlers through three… pic.twitter.com/lYsP0yXNCT
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) November 13, 2025
संचालकों ने राज्य में अशांति फैलाने के लिए आबादी वाले इलाके में ग्रेनेड हमला करने का काम सौंपा था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच करनी शुरू कर दी है।






