डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप भी अपने बच्चों को फोन चलाने के लिए दे देते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है नहीं तो आपको भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) में एक बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन फट गया है जिसमें वह घायल हो गया। दरअसल जालंधर देहात में गोराया के गांव संग ढेसिया में एक 10 वर्षीय बच्चे के हाथ में मोबाइल फट गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पीड़ित बच्चे के पिता छोटू यादव ने बताया कि उनका बेटा बाथरूम में फोन चला रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल हाथ में ही फट गया। धमाके के बाद बच्चा जोर-जोर से रोने लगा और बाथरूम से बाहर आया। इस घटना में बच्चा घायल हो गया। वहीं मोबाइल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।







