डेली संवाद, बटाला। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) में एक बार फिर एनकाउंटर की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें आरोपी घायल हो गया है और उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
दो आरोपी पहले गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक बटाला (Batala) पुलिस ने थाना सिविल लाइंस इलाके में हुए दीप चीमा हत्याकांड में बड़ी सफलता हासिल की है। इस केस के दो आरोपी पहले ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि तीन अन्य आरोपियों की पहचान भी कर ली गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीनों में से एक मानिक नामक युवक को काबू किया गया। मानिक मोटरसाइकिल पर गांव कोहलियां से बटाला की ओर आ रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए जाल बिछाया, लेकिन आरोपित ने पुलिस पर गोलियां चला दीं।
आरोपी घायल
इस दौरान पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई गई जिसमें आरोपी घायल हो गया। जिसमे बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है। पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है। जानकारी मिली है कि यह गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया गैंग के लिए काम कर रहा था।







