डेली संवाद, दिल्ली। Gold And Silver Price Today in India: सोना और चांदी की कीमत लगातार गिर रही है। दीवाली के बाद सोने लुढ़कना शुरू हो गया, जो अभी तक जारी है। चांदी भी लगातार डाउन हुई है। सोना और चांदी के रेट लगातार घटने से बिक्री पर बुरा असर पड़ा है।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार सोमवार सुबह तक 24 कैरेट सोने (Gold) का दाम घटकर 1,24,794 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी का भाव भी कम होकर 1,59,367 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।

सोना-चांदी के भाव टूटे
उधर अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक दिल्ली में सोना का भाव टूटकर 1,29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। जबकि चांदी 4,200 रुपये गिरकर 1,64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरकर 4,137.88 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी घटकर 52.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
सोना ऐसे हुआ सस्ता
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के दाम 1,500 रुपये टूटकर 1,29,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए।

99.5% शुद्धता वाले सोने की कीमत गुरुवार के 1,30,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के मुकाबले घटकर 1,28,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) दर्ज की गई। पिछले कारोबार में 99.9% शुद्धता वाला सोना 1,30,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
चांदी के भाव टूटे
चांदी के भाव में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली। शुक्रवार को चांदी 4,200 रुपये गिरकर 1,64,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई, जबकि गुरुवार को यह 1,69,000 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना 1% गिरकर 4,137.88 डॉलर प्रति औंस, जबकि हाजिर चांदी 0.49% घटकर 52.03 डॉलर प्रति औंस रही।

वायदा बाजार में सोना-चांदी
एमसीएक्स पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा 345 रुपये टूटकर 1,26,406 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। फरवरी 2026 अनुबंध 434 रुपये गिरकर 1,27,973 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। चांदी वायदा में पांच दिन की तेजी खत्म हुई और दिसंबर अनुबंध 1,190 रुपये टूटकर 1,61,280 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
मार्च 2026 अनुबंध 1,164 रुपये घटकर 1,64,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कॉमेक्स गोल्ड दिसंबर डिलीवरी 4,195 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रहा, जबकि कॉमेक्स सिल्वर दिसंबर डिलीवरी 0.94% गिरकर 52.67 डॉलर प्रति औंस रही।

क्यों गिरे सोना-चांदी के दाम?
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने बताया कि फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती को लेकर पैदा हुई अनिश्चितता ने सोने की कीमतों पर दबाव डाला है।
अमेरिका में सरकारी कामकाज रुकने (शटडाउन) और नए आर्थिक आंकड़ों की अनुपलब्धता के कारण फेड के अधिकारी सतर्क रुख अपनाए हुए हैं।
एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष जतीन त्रिवेदी ने बताया कि फेड सदस्यों की हालिया टिप्पणियों से संकेत मिलता है कि ब्याज दरों में कटौती में देरी हो सकती है, जिससे सोने की कीमतें कमजोर हुई हैं। डॉलर इंडेक्स मजबूत होने से भी सोने पर अतिरिक्त दबाव बढ़ा।

सोना-चांदी वायदा में गिरावट आई
रिलायंस सिक्योरिटीज के जिगर त्रिवेदी के अनुसार, कमजोर वैश्विक मांग और ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद घटने से सोना-चांदी वायदा में गिरावट आई है।
हालांकि शुक्रवार को सोना 4,190 डॉलर प्रति औंस से ऊपर भी गया, क्योंकि डॉलर कमजोर हुआ और अमेरिकी सरकारी विभागों में कामकाज दोबारा शुरू होने के बाद आंकड़ों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
| सोने-चांदी की शुद्धता | सुबह के रेट | दोपहर के रेट | शाम के रेट |
| सोना 24 कैरेट | 124794 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 23 कैरेट | 124294 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 22 कैरेट | 114311 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 18 कैरेट | 93596 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| सोना 14 कैरेट | 73005 रुपये प्रति 10 ग्राम | ||
| चांदी 999 | 159367 रुपये प्रति किलोग्राम |






