डेली संवाद, मोहाली। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर लगातार फ्रॉड करने के मामले बढ़ते रहते है। आए दिन फर्जी ट्रैवल एजेंटों (Fraud Travel Agent) की बातों में आकर भोले-भाले लोग ठगी कर शिकार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
7.50 लाख की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया (Australia) भेजने के नाम पर युवक से 7.50 लाख रुपए की ठगी कर ली गई है। युवक फतेहगढ़ का रहने वाला है जिससे मोहाली (Mohali) के ट्रैवल एजेंट ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 7.50 लाख रुपए का फ्रॉड कर लिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल में इलाज के दौरान मृत हुई टीचर के परिजनों को इंसाफ की दरकार
पीड़ित ने बताया कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) जाना चाहता था जिसके चलते उसने आरोपियों से मुलाकात की। इसके बाद उसने उनको 7.50 लाख दे दिए लेकिन पैसे देने के बाद भी आरोपियों ने ना तो युवक को विदेश भेजा और ना ही पैसे वापिस किए।
पीड़ित का कहना है कि उसने सारी पेमेंट, अपनी सेविंग और अपना सोना गिरवी रखकर दी। ज्वेलरी की महीने की किश्त 16 हजार रुपए चुकानी पड़ रही है। जिसके चलते उसने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।







