डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक अकाली दल (Shiromani Akali Dal) की उम्मीदवार सुखविंदर कौर रंधावा की बेटी कंचनप्रीत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आज दोपहर कंचनप्रीत मजीठा पुलिस स्टेशन पहुंची, जहां उनसे पूछताछ की गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई झबाल थाना क्षेत्र में दर्ज एक FIR के आधार पर की गई है। मजीठा थाना पुलिस ने कंचनप्रीत को 2 दिनों की मोहलत देकर जांच के लिए बुलाया था।

समय सीमा पूरी होने पर वह थाने में पेश हुईं, लेकिन इस बार पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा ने गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि कल उन्हें अमृतसर की कोर्ट में पेश किया जाएगा।








