Punjab: पंजाब में टला एक और आतंकी हमला; हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल बरामद

Daily Samvad
5 Min Read
Arrest of four accused in Gurdaspur grenade attack
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/अमृतसर। Punjab: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चल रही मुहिम के तहत पाकिस्तान की ISI समर्थित आतंकी नेटवर्क के विरुद्ध बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए गुरदासपुर पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस (CI) विंग पंजाब के साथ संयुक्त अभियान में गुरदासपुर ग्रेनेड हमले से जुड़े चार आरोपियों को एक पी-86 हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौलों सहित गिरफ्तार किया है।

डंकी रूट के ज़रिये अमेरिका गया

गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान प्रदीप कुमार निवासी होशियारपुर, गुरदित्त निवासी गुरदासपुर, नवीन चौधरी और कुश निवासी तलवाड़ा (होशियारपुर) के रूप में हुई है। बरामद हथियारों में एक ज़िगाना पिस्तौल, एक .32 बोर पिस्तौल और जिंदा कारतूस शामिल हैं।

Donkey-Route
Donkey-Route

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीआईजी) बॉर्डर रेंज संदीप गोयल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच से पता लगा है कि गुरदासपुर पुलिस स्टेशन पर हुए ग्रेनेड हमले की साज़िश पाकिस्तान की ISI समर्थित गैंगस्टर शहजाद भट्टी और उसके साथी ज़ीशान अख्तर ने अमेरिका स्थित उनके हैंडलर अमनदीप सिंह उर्फ अमन पन्नू, जो गुरदासपुर का निवासी है और डंकी रूट के ज़रिये अमेरिका (America) गया था, की मदद से रची थी।

पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया

उन्होंने कहा कि जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद भट्टी और ज़ीशान अख्तर के निर्देशों पर अमन पन्नू, सीमावर्ती राज्य में आतंकी हमले करवाने के लिए गुर्गों की भर्ती भी कर रहा था। यह उल्लेखनीय है कि इस मॉड्यूल ने 25 नवंबर, 2025 को शाम लगभग 7.30 बजे गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड हमला किया था।

यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत

ऑपरेशन से जुड़े विवरण साझा करते हुए डीआईजी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों ने प्रदीप और गुरदित्त नामक दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड फेंकने वाले आरोपियों, हरगुन, विकास और मोहन, को वित्तीय और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान की थी। उल्लेखलीय है कि दिल्ली पुलिस ने हरगुन और विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

two pistols recovered
two pistols recovered

हमला टल गया

उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान प्रदीप और गुरदित्त ने नवीन चौधरी और कुश की भूमिका उजागर की, जिन्हें ज़ीशान अख्तर द्वारा भेजे गए दो हैंड ग्रेनेड मिले थे। इनमें से एक ग्रेनेड उन्होंने शहजाद भट्टी के निर्देशों पर गुरदासपुर पुलिस थाने पर हमला करने वाले मॉड्यूल को सौंप दिया था।

डीआईजी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह भी पता चला है कि ये दोनों आरोपी आतंक फैलाने और राज्य की शांति-सद्भाव बिगाड़ने के लिए एक और ग्रेनेड हमला करने की योजना बना रहे थे, परंतु पुलिस द्वारा दूसरे हैंड ग्रेनेड की बरामदगी से संभावित हमला टल गया।

पुलिस पार्टी पर फायरिंग की

अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी गुरदासपुर आदित्य ने बताया कि तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीमों को गांव जगतपुर के नजदीक संदिग्ध नवीन चौधरी और कुश की मौजूदगी का पता चला।

Arrest of four accused in Gurdaspur grenade attack
Arrest of four accused in Gurdaspur grenade attack

उन्होंने कहा कि गांव जगतपुर में नाकाबंदी के दौरान रोके जाने पर दोनों संदिग्धों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद जवाबी और आत्म-रक्षा में पुलिस ने भी कार्रवाई की, जिसमें नवीन और कुश घायल हो गए। उन्होंने आगे कहा कि दोनो अपराधियों को तुरंत डाक्टरी सहायता के लिये स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और वे इस समय उपचाराधीन हैं।

FIR दर्ज

एसएसपी ने बताया कि उनके कब्जे से एक हैंड ग्रेनेड और दो पिस्तौल बरामद किए गए। घटनास्थल को सील करके बम डिस्पोज़ल टीम को सैनिटाइजेशन और विस्फोटक निष्क्रिय करने के लिए बुलाया गया।

इस संबंधी थाना सिटी गुरदासपुर में बीएनएस की धारा 109, 324(4), 111 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत FIR नंबर 289 दिनांक 26/11/2025 और थाना पुराना शाला में बीएनएस की धारा 109, 111, आर्म्स एक्ट की धारा 25 तथा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धारा 3, 4 और 5 के तहत एफआइआर नंबर 130 दिनांक 1/12/2025 के तहत दो अलग अलग मामले दर्ज किये गये हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *