डेली संवाद, सुल्तानपुर लोधी। Punjab News: विदेश से आए दिन पंजाब के युवकों की मौत की खबर सामने आती रहती है। ऐसे ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के युवक की विदेश में मौत हो गई है।
हार्ट अटैक से मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की स्पेन (Spain) में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान चरणजीत मेसेन के रूप में हुई है जो रोजी रोटी कमाने के लिए स्पेन गया था लेकिन वहां हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर के अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर महिला ने लगाया गंभीर आरोप, AAP नेता से शिकायत
वहीं चरणजीत पंजाब के सुल्तानपुर लोधी का रहने वाला बताया जा रहा है। मृतक स्पेन में दिहाड़ी मजदूरी करके अपनी पत्नी और दो साल के बेटे समेत अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और भारत में अपनी विधवा मां आशा रानी को भी पैसे भेजता था।
वहीं बेटे की मौत की जानकारी घर में मातम छा गया है। इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। इसके साथ ही शहर के लोग बड़ी संख्या में उनके घर शोक जताने पहुंच रहे हैं।






