डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के लोगों के लिए इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में जल्द ही अब लोगों को 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में 10 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की योजना 15 जनवरी को लॉन्च होगी। इस बात का ऐलान पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
उन्होंने कहा कि सीएम भगवंत मान और AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल इसे लॉन्च करेंगे। इससे 3 करोड़ लोगों को पंजाब में सेहत बीमा मिलेगा। इसके साथ ही 9 हजार से ज्यादा कॉमन सर्विस सेंटर में कार्ड बनेंगे। इसके लिए कैंप भी लगाए जाएंगे।
इन लोगों को मिलेगा लाभ
एक बार एनरोलमेंट होने के बाद इलाज के लिए इलीजिबिल हो जाएंगे। कार्ड आने में 10 से 15 दिन लगेंगे। करीब 4 महीने में पूरे पंजाब को कवर कर लेंगे।वहीं जिसके पास पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होगा उसे ही इसका लाभ दिया जाएगा।






