डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: साल के दूसरे दिन सोने और चांदी में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। कमोडिटी मार्केट खुलते ही चांदी में 4000 रुपये प्रति किलो से ज्यादा की तेजी है।
वहीं दिसंबर 2025 में भी चांदी में जबरदस्त तेजी देखी गई। सुबह 12 बजे के आसपास एमसीएक्स (MCX) में 1 किलो चांदी का भाव 2,43,480 रुपये चल रहा है। इसमें 6351 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
चांदी ने अब तक 2,39,041 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड और 2,45,443 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है। वहीं सोने भी इस समय हाई लेवल पर है लेकिन ये चांदी जितनी नहीं है।

सुबह 10.19 बजे एमसीएक्स में सोने का भाव 1,36,619 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है। इसमें 815 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी है। सोने ने अब तक 1,36,523 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड और 1,36,699 रुपये प्रति 10 ग्राम का हाई रिकॉर्ड बनाया है।






