डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर के युवक की रूस-यूक्रेन जंग में मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के गोराया निवासी युवक की रूस-यूक्रेन जंग में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आकर रूस चला गया था, जहां उसे जबरन रूसी सेना में भर्ती कर लिया गया। कई महीनों तक लापता रहने के बाद अब उसका शव भारत लाया गया है, जिससे परिवार और इलाके में शोक है।

ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आया युवक
युवक की पहचान 30 वर्षीय मनदीप कुमार के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया की मनदीप ट्रैवल एजेंटों के झांसे में आ गया था। उसे नौकरी दिलाने का झूठा आश्वासन देकर रूस भेजा गया। बता दे कि मनदीप कुमार 17 सितंबर 2023 को एक रिश्तेदार और तीन परिचितों के साथ आर्मेनिया के लिए रवाना हुआ था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
उन्होंने तीन महीनों के लिए आर्मेनिया में मजदूरों के रूप में काम किया। 9 दिसंबर 2023 को वे रूस पहुंचे। हालांकि मनदीप कुमार रूस में ही रहा, जबकि उसका रिश्तेदार और तीन अन्य साथी भारत वापस आ गए। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि मनदीप दिव्यांग था।
मनदीप के लापता होने के बाद उसके भाई जगदीप ने उसे ढूंढने के लिए हरसंभव प्रयास किया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अब रूसी सेना में मनदीप की मौत की पुष्टि होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। रूस से मनदीप का पार्थिव शरीर भारत लाया गया है। शव के भारत पहुंचते ही परिवार के सदस्य उसे लेने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।







