डेली संवाद, तरनतारन। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में मान सरकार ने कार्रवाई करते हुए ASI को निलंबित कर दिया है।
ASI को किया निलंबित
मिली जानकारी के मुताबिक तरनतारन (Tarn Taran) में ASI को निलंबित कर दिया गया है। एएसआई की पहचान विनोद कुमार के रूप में हुई है। बता दे कि यह कार्रवाई रिश्वत लेने के मामले में की गई है। उन पर एक महिला से 3 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
तरनतारन के एसएसपी ने सीआईए स्टाफ में तैनात ASI विनोद कुमार को एक महिला से ड्रग्स मामले में झूठा फंसाने की धमकी देकर 3.20 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही बिचौलिए सरपंच सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसएसपी को मिली थी शिकायत
एसएसपी सुरिंदर ने कहा कि उन्हें एक शिकायत मिली थी कि सीआईए स्टाफ में तैनात एएसआई विनोद कुमार ने ड्रग तस्कर की महिला सहयोगी को धमकाया था और सरपंच सतनाम सिंह के माध्यम से 3 लाख 20 हजार रुपये की रिश्वत लेकर उक्त महिला को रिहा कर दिया था।






