US Green Card: अमेरिका में ग्रीन कार्ड हासिल करना हुआ मुश्किल, नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़ें नया आदेश

ट्रंप प्रशासन (Trump Government) अब विवाह आधारित ग्रीन कार्ड (Green Card) के लिए आवेदनों पर बारीकी से जांच में जुट गई है, जिसमें अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे कि शादी सिर्फ डॉक्यूमेंट पर हुई या फिर वास्तविक है।

Muskaan Dogra
3 Min Read
US Green Card
Highlights
  • विवाह आधारित ग्रीन कार्ड के आवेदनों पर कड़ी नजर
  • ग्रीन कार्ड के लिए अब पति-पत्नी का साथ रहना जरूरी
  • अलग रहने पर रद्द भी हो सकता है आपका आवेदन
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमेरिका। US Green Card: अगर आप भी अमेरिका (America) जाकर वहां शादी कर ग्रीन कार्ड हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब आपको थोड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड की नियमों में बदलाव कर दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन (Trump Government) अब अमेरिका (US) में विवाह आधारित ग्रीन कार्ड (Green Card) के लिए आवेदनों पर बारीकी से जांच में जुट गई है, जिसमें अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे कि शादी सिर्फ डॉक्यूमेंट पर हुई या फिर वास्तविक है। इसी नियमों के तहत आने वाले डायवर्सिटी वीजा (डीवी) लॉटरी को सस्पेंड कर दिया था।

Donald Trump
Donald Trump

साथ रहने पर मिलता ग्रीन कार्ड

इमिग्रेशन अटॉर्नी ब्रैड बर्नस्टीन (Immigration attorney Brad Bernstein) ने बताया कि यह कार्ड सिर्फ रिश्ते में रहने पर नहीं, बल्कि एकसाथ रहने पर मिलता है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर पति-पत्नी एक ही घर में नहीं रहते है तो ऐसी स्थिति में उनका केस खारिज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’

इमिग्रेशन विशेषज्ञ ब्रैड बर्नस्टीन के मुताबिक, US में शादी के आधार पर ग्रीन कार्ड के आवेदन पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी यह जांच रहे हैं कि पति-पत्नी साथ में रह रहे हैं या नहीं। यदि पति-पत्नी अलग रहते हैं ग्रीन कार्ड (US Green Card) मिलने की संभावना कम हो जाती है।

US Citizenship And Immigration Services
US Citizenship And Immigration Services

आवेदन हो सकता रद्द

बर्नस्टीन ने कहा, “सिर्फ रिश्ते में होना ग्रीन कार्ड नहीं दिलाता। साथ रहना जरूरी है। यदि आप अलग रहते हैं, तो अधिकारियों को इसकी जांच करने का बहाना मिल जाता है, और फिर आवेदन रद्द भी हो सकता है।

”अमेरिकी नागरिक और इमिग्रेशन सेवाओं (USCIS) के नियमों के अनुसार, केवल कानूनी रूप से valid marriage पर्याप्त नहीं है। आवेदन को तभी स्वीकार किया जाएगा जब यह साबित हो कि विवाह सच्चे इरादों से किया गया है और पति-पत्नी एक साथ रह रहे हैं, न कि सिर्फ अमेरिका में प्रवेश पाने के लिए।

USA America
USA America

अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं

वहीं अगर पति-पत्नी अलग रहते हैं, चाहे वह काम, पढ़ाई, वित्तीय कारण या सुविधा के लिए हो, अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका ध्यान केवल इस बात पर है कि क्या जोड़े वास्तव में साथ रहकर वैवाहिक जीवन जी रहे हैं या नहीं।















Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *