डेली संवाद, अमेरिका। US Green Card: अगर आप भी अमेरिका (America) जाकर वहां शादी कर ग्रीन कार्ड हासिल करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल अब आपको थोड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। अमेरिकी सरकार ने ग्रीन कार्ड की नियमों में बदलाव कर दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रंप प्रशासन (Trump Government) अब अमेरिका (US) में विवाह आधारित ग्रीन कार्ड (Green Card) के लिए आवेदनों पर बारीकी से जांच में जुट गई है, जिसमें अधिकारी इस बात पर जोर दे रहे कि शादी सिर्फ डॉक्यूमेंट पर हुई या फिर वास्तविक है। इसी नियमों के तहत आने वाले डायवर्सिटी वीजा (डीवी) लॉटरी को सस्पेंड कर दिया था।

साथ रहने पर मिलता ग्रीन कार्ड
इमिग्रेशन अटॉर्नी ब्रैड बर्नस्टीन (Immigration attorney Brad Bernstein) ने बताया कि यह कार्ड सिर्फ रिश्ते में रहने पर नहीं, बल्कि एकसाथ रहने पर मिलता है। उन्होंने स्पष्ट करते हुए बताया कि अगर पति-पत्नी एक ही घर में नहीं रहते है तो ऐसी स्थिति में उनका केस खारिज हो सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
इमिग्रेशन विशेषज्ञ ब्रैड बर्नस्टीन के मुताबिक, US में शादी के आधार पर ग्रीन कार्ड के आवेदन पर अब कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारी यह जांच रहे हैं कि पति-पत्नी साथ में रह रहे हैं या नहीं। यदि पति-पत्नी अलग रहते हैं ग्रीन कार्ड (US Green Card) मिलने की संभावना कम हो जाती है।

आवेदन हो सकता रद्द
बर्नस्टीन ने कहा, “सिर्फ रिश्ते में होना ग्रीन कार्ड नहीं दिलाता। साथ रहना जरूरी है। यदि आप अलग रहते हैं, तो अधिकारियों को इसकी जांच करने का बहाना मिल जाता है, और फिर आवेदन रद्द भी हो सकता है।
”अमेरिकी नागरिक और इमिग्रेशन सेवाओं (USCIS) के नियमों के अनुसार, केवल कानूनी रूप से valid marriage पर्याप्त नहीं है। आवेदन को तभी स्वीकार किया जाएगा जब यह साबित हो कि विवाह सच्चे इरादों से किया गया है और पति-पत्नी एक साथ रह रहे हैं, न कि सिर्फ अमेरिका में प्रवेश पाने के लिए।

अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं
वहीं अगर पति-पत्नी अलग रहते हैं, चाहे वह काम, पढ़ाई, वित्तीय कारण या सुविधा के लिए हो, अधिकारियों को कोई दिलचस्पी नहीं है। उनका ध्यान केवल इस बात पर है कि क्या जोड़े वास्तव में साथ रहकर वैवाहिक जीवन जी रहे हैं या नहीं।






