डेली संवाद, वेनेजुएला। Venezuela-America War: वेनेजुएला (Venezuela) की राजधानी कराकस में शनिवार तड़के जोरदार 7 धमाकों की आवाज सुनाई दी है जिसके बाद लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं आशंका जताई जा रही है कि ये हमला अमेरिका (America) ने किया है।
बिजली गुल
मिली जानकारी के मुताबिक वेनेजुएला (Venezuela) की राजधानी कराकस में शनिवार तड़के करीब 2 बजे (स्थानीय समय) कम से कम सात जोरदार धमाकों की आवाजें सुनी दी। इसके साथ ही शहर के ऊपर लो-फ्लाइंग एयरक्राफ्ट भी देखे गए और उनकी जोरदार आवाज सुनी गई। धमाकों के बाद कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई है।

मची अफरा-तफरी
धमाकों के बाद से पूरे कराकस में अफरा-तफरी मच गई है। धमाकों की आवाज सुनते ही कई इलाकों में लोग घरों से बाहर निकल आए। दूर से भी कुछ इलाकों में हलचल और रोशनी दिखाई दी, हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में दबंग ठेकेदार के आगे अफसर और नेता सभी ‘नतमस्तक’
ऐसा माना जा रहा है कि यह हमले अमेरिका की तरफ से हुए हैं। वेनेजुएला सरकार की तरफ से इस घटना पर तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। यह घटना ऐसे समय में हुआ है, जब वेनेजुएला ने 1 जनवरी को 5 अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद अमेरिका ने एक्शन लेने की धमकी दी थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहले ही कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि अमेरिका वेनेजुएला में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के खिलाफ नई कार्रवाई की तैयारी कर रहा है और जमीनी हमले जल्द शुरू हो सकते है इससे पहले अक्टूबर में ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने सीआईए को वेनेजुएला के भीतर ऑपरेशन चलाने की अनुमति दी है, ताकि दक्षिण अमेरिकी देश से होने वाली अवैध प्रवास और मादक पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाई जा सके।






