डेली संवाद, नई दिल्ली। Holiday News: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। तापमान में भारी गिरावट और दृश्यता कम होने के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान और कश्मीर समेत कई राज्यों में छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियों (Holiday) को बढ़ाने का फैसला किया गया है।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ठंड और घने कोहरे के चलते राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) एक्सटेंड कर दी हैं। जारी आदेश के अनुसार, अब राज्य में नर्सरी से लेकर कक्षा 8वीं तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद (Holiday) रहेंगे। वहीं, कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 5 जनवरी तक विद्यालय बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी
इस फैसले के तहत राज्य के सभी बोर्डों, आईसीएसई (ICSE), सीबीएसई (CBSE) और यूपी बोर्ड (UP Board) से संबद्ध स्कूलों में छुट्टियां (Holiday) लागू होंगी। प्रशासन ने साफ चेतावनी दी है कि यदि कोई स्कूल इन आदेशों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ नियम उल्लंघन के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लगातार गिरते तापमान और सुबह के समय घने कोहरे के कारण बच्चों को स्कूल आने-जाने में परेशानी हो रही थी। कई जिलों में दृश्यता बेहद कम दर्ज की जा रही है, जिससे सड़क हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।

पंजाब में 8 जनवरी तक स्कूल बंद
उत्तर प्रदेश के अलावा पंजाब (Punjab) में भी स्कूलों में विंटर वेकेशन को बढ़ा दिया गया है। राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) 1 जनवरी से 8 जनवरी तक बढ़ाने की घोषणा की है। इससे पहले छुट्टियों की अवधि कम थी, लेकिन मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है। पंजाब में सरकारी और निजी, सभी स्कूलों पर यह आदेश लागू होगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
राजस्थान (Rajasthan) में भी शीतलहर का असर साफ नजर आ रहा है। राज्य में 5 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टियां (Holiday) घोषित की गई हैं। जयपुर में जिला कलेक्टर ने 2 जनवरी से 10 जनवरी तक आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है। प्रशासन के अनुसार, छोटे बच्चों को ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं।

कश्मीर घाटी में ठंड से स्कूल बंद
कश्मीर (Kashmir) घाटी में सर्दियों का असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। यहां पहले से ही लंबे समय के लिए स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) घोषित की जा चुकी हैं। कश्मीर में सभी प्री-प्राइमरी कक्षाएं 26 नवंबर से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगी। वहीं, कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूल 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई 11 दिसंबर से शुरू होकर 22 फरवरी 2026 तक चलेगी। अत्यधिक ठंड और बर्फबारी के कारण यह निर्णय लिया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में उत्तर भारत (Nort India) के कई हिस्सों में ठंड और कोहरे से फिलहाल राहत मिलने की संभावना कम है। ऐसे में राज्य सरकारें लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं और जरूरत पड़ने पर छुट्टियों (Holiday) की अवधि को और बढ़ाया जा सकता है। अभिभावकों से भी अपील की गई है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतें।






