डेली संवाद, बाड़मेर। Honeytrap Case: हनीट्रैप का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक युवती द्वारा अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक वकील से 40 लाख रुपये की फिरौती मांगने का मामला उजागर हुआ है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित और सुनियोजित कार्रवाई करते हुए युवती समेत उसके एक साथी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर पूरे हनीट्रैप रैकेट का पर्दाफाश किया है।
मामला बाडमेर (Barmer Rajasthan) का बताया जा रहा है। बाडमेर पुलिस के अनुसार आरोपी युवती की पहचान प्रियंका के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पश्चिम बंगाल (West Bengal) की रहने वाली है और पहले बालोतरा क्षेत्र में एक स्पा (Spa) में काम करती थी। बाद में वह बाड़मेर शहर (Barmer City) के रॉय कॉलोनी इलाके में रहने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात शहर के एक वकील प्रेम कुमार से हुई, जो आगे चलकर हनीट्रैप का शिकार बन गए।

वकील के साथ आपत्तिजनक वीडियो
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरी कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। प्रियंका ने पहले वकील से दोस्ती की, बातचीत बढ़ाई और धीरे-धीरे विश्वास का माहौल बनाया। इसके बाद दोनों के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। इसी दौरान आरोपी युवती ने योजनाबद्ध तरीके से वकील के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिए। पुलिस का कहना है कि इन वीडियो का इस्तेमाल बाद में ब्लैकमेलिंग के लिए किया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
कुछ समय बाद प्रियंका ने वकील को वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सीधे 40 लाख रुपये की मांग कर दी। इतनी बड़ी रकम की मांग से वकील घबरा गए और मानसिक दबाव में आ गए। हालांकि उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को देने का फैसला किया। पीड़ित की शिकायत मिलते ही बाड़मेर पुलिस हरकत में आई और मामले की गंभीरता को देखते हुए जाल बिछाया गया।

हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज
शहर कोतवाल मनोज कुमार परिहार ने बताया कि वकील प्रेम कुमार की ओर से दर्ज करवाई गई रिपोर्ट के आधार पर हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज किया गया। पुलिस की योजना के अनुसार वकील ने आरोपियों को 50 हजार रुपये देने की बात कही। जैसे ही यह रकम प्रियंका और उसके साथी कमल सिंह को दी गई, पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपये की नकदी भी जब्त कर ली है।
जांच में सामने आया है कि इस पूरे मामले में प्रियंका के साथ बाड़मेर निवासी कमल सिंह भी शामिल था। प्रियंका ने फिरौती की रकम कमल सिंह को देने की बात कही थी। पुलिस का कहना है कि दोनों ने मिलकर वकील को ब्लैकमेल करने की साजिश रची थी। दोनों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है।
देखें Honeytrap की वीडियो
जिम में हुई वकील औऱ युवती की मुलाकात
पुलिस के अनुसार पीड़ित और आरोपी युवती की पहली मुलाकात रॉय कॉलोनी में बने एक जिम में हुई थी। यहीं से दोनों के बीच जान-पहचान बढ़ी और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती चली गईं। इसके बाद युवती ने वकील को कमरे पर बुलाया, जहां छिपे तरीके से वीडियो बनाए गए। बाद में इन्हीं वीडियो को आधार बनाकर फिरौती की मांग की गई।
फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश की जा रही है कि कहीं इस तरह के अन्य मामलों में भी वे शामिल तो नहीं रहे हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों के पीछे कोई और नेटवर्क या गिरोह तो सक्रिय नहीं है।
बाड़मेर में हनीट्रैप
इस घटना के बाद बाड़मेर में हनीट्रैप (Honeytrap) जैसे मामलों को लेकर लोगों में चिंता बढ़ गई है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी तरह की ब्लैकमेलिंग या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और ऐसे मामलों में डरने के बजाय कानून का सहारा लें। पुलिस का कहना है कि समय रहते शिकायत करने से ऐसे अपराधों पर प्रभावी कार्रवाई संभव है।






