डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर में उस समय सनसनी मच गई, जब एक मैरिज पैलेस में विवाह पार्टी के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता को गोलियों से भून दिया गया। विवाह समारोह में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते लोगों में भगदड़ मच गई। गोलीबारी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सरपंच की मौत हो गई है।
पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पैलेस में आकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उनके सिर में गोलियां मारी गईं।

सरपंच को मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली लगते ही सरपंच जरमल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। खून से लथपथ सरपंच का एक वीडियो भी सामने आया है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
फायरिंग का पता चलते ही पुलिस पैलेस में पहुंची। टीम ने पूरे पैलेस को घेरकर जांच शुरू की और शादी समारोह में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि सरपंच की रेकी की जा रही थी। वह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और मौजूदा सरपंच थे। पुलिस जांच के मुताबिक, उन पर 3 बार पहले भी हमला हो चुका है।

कोट-पेंट पहन बाराती बनकर हत्यारे
शादी में पहुंचे AAP विधायक सरवन सिंह बताया है कि हमलावर कोट-पेंट पहन बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाना खाते वक्त सरपंच के सिर में गोली मारी। सरपंच की हत्या के चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी थी। 2 अज्ञात युवक आए। उन्होंने आते ही सरपंच के सिर में गोलियां मारीं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
मरने वाले आम आदमी पार्टी के वल्होटा से सरपंच जरमल सिंह थे। उनके बीच क्या रंजिश थी, इसके बारे में मुझे पता नहीं। किसी धमकी का भी पता नहीं। चश्मदीद ने कहा- वह दुल्हन की तरफ से शादी में शामिल होने आए थे। लड़की का भाई भी सरपंच है, इसलिए उन्हें शादी में बुलाया था। हमें 2 गोलियों की आवाज आई। उनकी मौत हो गई है।

दूल्हा-दुल्हन के निकलते ही फायरिंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त फायरिंग हुई, उससे कुछ देर पहले ही दूल्हा-दुल्हन वहां से निकले थे। ऐसे में माना जा रहा है कि हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ कत्ल के इरादे से पैलेस में पहुंचे थे। अमृतसर के ADCP जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि जांच कर रहे हैं। सरपंच को पहले भी धमकियां मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह तरनतारन का मामला है।
इस बारे में तरनतारन पुलिस ही बता सकती है। सरपंच अमृतसर में फंक्शन में आए थे। हमलावर बाराती बनकर आए थे। इसकी जांच की जा रही है। इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें जांच में जुट गई हैं। केस को जल्दी ट्रेस कर लेंगे।






