Punjab News: पंजाब में AAP नेता की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

हमलावर कोट-पेंट पहन बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाना खाते वक्त सरपंच के सिर में गोली मारी। सरपंच की हत्या के चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी थी। 2 अज्ञात युवक आए। उन्होंने आते ही सरपंच के सिर में गोलियां मारीं।

Daily Samvad
4 Min Read
Firing
Highlights
  • आम आदमी पार्टी के नेता और सरपंच की मौत
  • सरपंच जरमल सिंह बुरी तरह से घायल, बाद में मौत
  • सूट-बूट पहनकर बारात में आए थे हत्यारे
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर में उस समय सनसनी मच गई, जब एक मैरिज पैलेस में विवाह पार्टी के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता को गोलियों से भून दिया गया। विवाह समारोह में अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग के चलते लोगों में भगदड़ मच गई। गोलीबारी में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और सरपंच की मौत हो गई है।

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। इसी दौरान बदमाशों ने पैलेस में आकर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। उनके सिर में गोलियां मारी गईं।

Amritsar Shoot out
Amritsar Shoot out

सरपंच को मारी गोली

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोली लगते ही सरपंच जरमल सिंह बुरी तरह से घायल हो गए। खून से लथपथ सरपंच का एक वीडियो भी सामने आया है। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

फायरिंग का पता चलते ही पुलिस पैलेस में पहुंची। टीम ने पूरे पैलेस को घेरकर जांच शुरू की और शादी समारोह में आए लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि सरपंच की रेकी की जा रही थी। वह तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के रहने वाले थे और मौजूदा सरपंच थे। पुलिस जांच के मुताबिक, उन पर 3 बार पहले भी हमला हो चुका है।

Amritsar Shoot out News
Amritsar Shoot out News

कोट-पेंट पहन बाराती बनकर हत्यारे

शादी में पहुंचे AAP विधायक सरवन सिंह बताया है कि हमलावर कोट-पेंट पहन बाराती बनकर आए थे। उन्होंने खाना खाते वक्त सरपंच के सिर में गोली मारी। सरपंच की हत्या के चश्मदीद ने बताया कि अमृतसर में मैरीगोल्ड मैरिज पैलेस में शादी थी। 2 अज्ञात युवक आए। उन्होंने आते ही सरपंच के सिर में गोलियां मारीं।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

मरने वाले आम आदमी पार्टी के वल्होटा से सरपंच जरमल सिंह थे। उनके बीच क्या रंजिश थी, इसके बारे में मुझे पता नहीं। किसी धमकी का भी पता नहीं। चश्मदीद ने कहा- वह दुल्हन की तरफ से शादी में शामिल होने आए थे। लड़की का भाई भी सरपंच है, इसलिए उन्हें शादी में बुलाया था। हमें 2 गोलियों की आवाज आई। उनकी मौत हो गई है।

ADCP Jasjit Singh Walia
ADCP Jagjit Singh Walia

दूल्हा-दुल्हन के निकलते ही फायरिंग

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त फायरिंग हुई, उससे कुछ देर पहले ही दूल्हा-दुल्हन वहां से निकले थे। ऐसे में माना जा रहा है कि हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ कत्ल के इरादे से पैलेस में पहुंचे थे। अमृतसर के ADCP जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि जांच कर रहे हैं। सरपंच को पहले भी धमकियां मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह तरनतारन का मामला है।

इस बारे में तरनतारन पुलिस ही बता सकती है। सरपंच अमृतसर में फंक्शन में आए थे। हमलावर बाराती बनकर आए थे। इसकी जांच की जा रही है। इंटेलिजेंस और टेक्निकल टीमें जांच में जुट गई हैं। केस को जल्दी ट्रेस कर लेंगे।















Share This Article
Follow:
महाबीर जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में चीफ एडिटर हैं। वे राजनीति, अपराध, देश-दुनिया की खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 9 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में चीफ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत क्राइम की खबरों से की, जबकि उनके पास, अमर उजाला, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग से लेकर एडिटर तक 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव है। उन्होंने इलाहाबाद की यूनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन, बीए और एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *