डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Cold Wave & Dense Fog Disrupt Life Labourer Dies: पंजाब के अधिकतर जिलों में घनी धुंध छाई रही और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। कई जिलों में दिनभर सूर्य के दर्शन नहीं हुए। ठंडी और सर्द हवाओं के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा और लोगों को कंपकंपी का सामना करना पड़ा। सर्दी के इस मौसम में ठंड से पहली मौत की भी पुष्टि हुई है।
पंजाब (Punjab) के अबोहर (Abohar) में ठंड के कारण एक मजदूर की जान चली गई। मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले के बड़ागांव निवासी 35 वर्षीय शैलेंद्र के रूप में हुई है। वह गांव धर्मपुरा स्थित एक ईंट भट्ठे पर काम करता था। रात वह अपनी झुग्गी में सोया हुआ था।

पंजाब में ठंड से पहली मौत
अत्यधिक ठंड के कारण उसका शरीर अकड़ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण ठंड लगना बताया गया है। इस घटना के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने खुले में रहने वाले मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।
मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार तक पंजाब (Punjab) में घनी धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कोहरे का असर हवाई और सड़क यातायात पर भी साफ नजर आया। अमृतसर एयरपोर्ट (Amritsar Airport) पर शनिवार को छह उड़ानें रद करनी पड़ीं। कई स्थानों पर दृश्यता बेहद कम दर्ज की गई।

पंजाब के कई शहरों में घना धुंध
अमृतसर (Amritsar) में दृश्यता शून्य मीटर तक पहुंच गई, जबकि फरीदकोट (Faridkot) में यह मात्र 30 मीटर रही। तापमान की बात करें तो लुधियाना (Ludhiana) दिन में सबसे ठंडा शहर रहा, जहां अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूरे राज्य में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री सेल्सियस की मामूली बढ़ोतरी देखी गई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 3.2 डिग्री कम बना हुआ है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
न्यूनतम तापमान के लिहाज से फरीदकोट 5.4 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा जिला रहा। पंजाब (Punjab) के साथ-साथ पहाड़ी राज्यों में भी मौसम ने करवट ली है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather) के रोहतांग (Rohtang Weather), शिंकुला, बारालाचा और कुंजुम दर्रा में हिमपात हुआ है।

हिमाचल में जबरदस्त ठंड
लाहुल और मनाली (Manali Weather) में बादल छाए रहे, जबकि कांगड़ा (Kangra Weather) में इस सर्दी में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सात जनवरी तक घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कुछ क्षेत्रों में हिमपात और हल्की वर्षा की संभावना भी जताई गई है।
उधर, पूरे कश्मीर (Kashmir Weather) में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। गुलमर्ग (Gulmarg Weather) माइनस 6.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा।
चंडीगढ़ में कोल़्ड वेव
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब (Punjab) और चंडीगढ़ (Chandigarh Weather) में आने वाले दिनों में शीतलहर और कोहरे का संयुक्त असर देखने को मिलेगा। छह जनवरी तक कोल्ड वेव (Cold Wave) और धुंध (Fog) को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को सभी जिलों में घना कोहरा छाने की संभावना है, जबकि 10 जिलों में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पंजाब के मौसम में फिलहाल किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हिमालय क्षेत्र में सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ चुका है, जबकि दूसरा पाकिस्तान से हिमालय क्षेत्र में पहुंच गया है। यह विक्षोभ काफी ऊंचाई पर स्थित होने के कारण पंजाब पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा।
तापमान में गिरावट जारी
हालांकि, पहाड़ों से चल रही ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट आ सकती है और शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है। हालिया बारिश से वायु गुणवत्ता में कुछ सुधार जरूर देखा गया है, लेकिन ठंड से राहत के आसार फिलहाल कम हैं।






