डेली संवाद, चंडीगढ़/बटाला। Punjab News: Municipal Corporation Batala Sanitary Officer Suspended – पंजाब सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम के एक इंस्पैक्टर को तत्काल प्रभाव से सस्पैंड कर दिया है। यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी पंजाब के कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी की शिकायत पर की गई है। AAP पंजाब के कार्यकारी प्रधान और बटाला से विधायक शैरी कलसी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि बटाला शहर में किसी भी विभाग द्वारा की जाने वाली लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पंजाब (Punjab) में AAP के कार्यकारी प्रधान शैरी कलसी (Sherry Kalsi) ने कहा कि बटाला (Batala) न केवल ऐतिहासिक महत्व रखता है, बल्कि यह एक प्रमुख धार्मिक शहर भी है, जहां सिख, हिंदू, ईसाई सहित सभी समुदाय आपसी भाईचारे के साथ अपने-अपने धार्मिक आयोजन और समागम मनाते हैं। ऐसे अवसरों पर प्रशासन की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है, और यदि इसमें कोई कोताही बरती जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

निगम अफसर की घोर लापरवाही
पंजाब (Punjab) प्रधान विधायक शैरी कलसी (Sherry Kalsi) ने बताया कि हाल ही में बटाला शहर में सजे नगर कीर्तन के दौरान नगर निगम के एक अधिकारी द्वारा गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया। नगर कीर्तन के रूट पर कई स्थानों पर कूड़े के ढेर लगे पाए गए, जिससे संगत में भारी निराशा देखी गई। नगर कीर्तन जैसे पवित्र और श्रद्धा से जुड़े आयोजन में इस तरह की अव्यवस्था न केवल प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाती है, बल्कि शहर की छवि को भी धूमिल करती है।
संगत द्वारा इस पर सवाल उठाए गए और नाराजगी भी जाहिर की गई। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय सरकार विभाग, पंजाब सरकार ने त्वरित कार्रवाई की। महज चार घंटे के भीतर नगर निगम बटाला के सेनेटरी अफसर जगदीप सिंह को उनकी सेवाओं से सस्पेंड कर दिया गया। यह कार्रवाई नगर निगम बटाला के कमिश्नर द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें अधिकारी को अपनी ड्यूटी में घोर लापरवाही का दोषी पाया गया।

लापरवाही अफसरों पर गिरेगी गाज
शैरी कलसी ने कहा कि वह Punjab के लिए चौबीसों घंटे शहरवासियों की सेवा के लिए उपलब्ध रहते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ राजनीतिक नेता और नगर निगम में जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग अपनी ड्यूटी से कतराते रहते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को अपनी जिम्मेदारी समझने और जनसेवा को प्राथमिकता देने की सलाह दी। विधायक ने दोहराया कि बटाला जैसे ऐतिहासिक और धार्मिक शहर के विकास और सम्मान से किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन को पूरी सतर्कता बरतनी चाहिए। नगर कीर्तन जैसे आयोजनों में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं और ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही सीधे तौर पर जनता की भावनाओं को आहत करती है।
सैनेटरी इंस्पैक्टर सस्पैंड
गौरतलब है कि सेनेटरी अफसर जगदीप सिंह को पंजाब (Punjab) सिविल सेवाएं (सजा और अपील) नियमावली 1970 के नियम 4(1) के तहत तत्काल प्रभाव से सरकारी सेवा से सस्पेंड किया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ नियमों के तहत आरोप पत्र (चार्जशीट) अलग से जारी की जाएगी। फिलहाल यह निलंबन आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।

इस कार्रवाई को लेकर शहरवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। कई लोगों ने इसे सही कदम बताते हुए कहा कि इससे अन्य अधिकारियों को भी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सचेत रहने का संदेश जाएगा। वहीं कुछ सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने मांग की कि भविष्य में ऐसे आयोजनों से पहले व्यापक स्तर पर तैयारी की जाए, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था दोबारा न हो।
विकास कामों को बेहतरी से करेंगे
विधायक शैरी कलसी ने अंत में कहा कि बटाला का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है और प्रशासनिक व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए जहां भी जरूरत होगी, वहां सख्त फैसले लिए जाएंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में शहर में स्वच्छता, व्यवस्था और विकास कार्यों को और बेहतर किया जाएगा, ताकि बटाला अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक गरिमा के अनुरूप आगे बढ़ सके।






