डेली संवाद, अमृतसर। Aap Sarpanch Murder Case: पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) में बीते दिन दिनदहाड़े आम आदमी पार्टी (AAP) के सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। सरपंच जरमल सिंह वल्टोहा की हत्या मामले को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सख्ती दिखाई है।
सीएम मान ने डीजीपी से की बात
सीएम मान (Bhagwant Mann) ने डीजीपी गौरव यादव से फोन पर बात की है और पूरे मामले की अपडेट भी ली। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि सरपंच की हत्या मामले में जो भी आरोपी हैं उनकी जल्द पहचान कर उनकी गिरफ्तारी की जाए।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस दौरान सीएम मान कहा कि प्रदेश में अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बता दे कि हथियारों से लेस दो युवकों ने यह खौफनाक वारदात उस समय अंजाम दी गई, जब सरपंच एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए मैरी गोल्ड रिजॉर्ट में पहुंचे थे और मेहमानों के साथ टेबल पर बैठकर खाना खा रहे थे।
पुलिस कर रही जांच
वहीं वारदात के कुछ घंटे बाद ही गैंगस्टर गैंगस्टर डोनी बल और प्रभ दासुवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर सरपंच की हत्या की जिम्मेदारी ली। मगर, पुलिस अभी भी कई एंगल पर अपनी जांच कर रही है।






