डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है जिसके चलते वहां ताबड़तोड़ गोलियां चली है और इलाके में हड़कंप मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में पुलिस व बदमाशों में एनकाउंटर हुआ है। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के पास तरनतारन पुलिस और बदमाशों के बीच भीषण एनकाउंटर हुआ।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में 2 आरोपी घायल हो गए। जानकारी मुताबिक जब पुलिस पार्टी ने मोटरसाइकिल सवार 2 संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया। हमले के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों आरोपी घायल हो गए।
2 पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल बरामद
वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उनकी पहचान सुखप्रीत सिंह और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों के कब्जे से 2 पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।







