डेली संवाद, जालंधर। Punjab News: पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर राजनीतिक माहौल एक बार फिर गरमा गया है। कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है और हालात दिन-प्रतिदिन चिंताजनक होते जा रहे हैं। उन्होंने ताजा घटनाओं का हवाला देते हुए कहा कि पंजाब (Punjab) में अब आम नागरिक ही नहीं, बल्कि जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं, जो सरकार की कानून व्यवस्था की पूरी तरह विफलता को दर्शाता है।
पंजाब (Punjab) के जालंधर कैंट (Jalandhar Cantt) से कांग्रेस (Congress) के विधायक प्रगट सिंह (MLA Pargat Singh) ने अमृतसर (Amritasr) में एक सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि यह वारदात इस बात का प्रमाण है कि अपराधियों के हौसले किस कदर बुलंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब सार्वजनिक स्थानों पर, वह भी दिनदहाड़े, इस तरह की हत्याएं हो रही हैं, तो यह साफ संकेत है कि राज्य में कानून का डर खत्म होता जा रहा है।

अपराधियों के हौसले बुलंद: प्रगट सिंह
कांग्रेस विधायक ने कहा कि पंजाब (Punjab) में हत्या, लूट, फिरौती और गैंगवार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार अपराध पर नियंत्रण पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। प्रगट सिंह के अनुसार, राज्य में कानून व्यवस्था का हाल यह है कि अपराधी बिना किसी भय के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस तंत्र पूरी तरह दबाव में नजर आ रहा है।
उन्होंने बीते दिनों की एक और घटना का जिक्र करते हुए बताया कि एक सरपंच की मैरिज पैलेस में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना दर्शाती है कि अपराधी अब निजी और सार्वजनिक दोनों ही स्थानों पर बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। प्रगट सिंह ने सवाल उठाया कि जब चुने हुए जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
देखें वीडियो…
जमीनी स्तर पर बिगड़ते हालात
प्रगट सिंह ने आरोप लगाया कि आप सरकार केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस और बयानों तक सीमित रह गई है, जबकि जमीनी स्तर पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपराध की घटनाओं के बाद केवल आश्वासन देती है, लेकिन ठोस कार्रवाई कहीं नजर नहीं आती। इससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
उन्होंने कहा कि पंजाब (Punjab) कभी शांति और भाईचारे के लिए जाना जाता था, लेकिन आज राज्य डर और असुरक्षा के माहौल से गुजर रहा है। सरकार को चाहिए कि वह राजनीतिक बयानबाजी छोड़कर पुलिस व्यवस्था को मजबूत करे और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए।

राम रहीम की पैरोल पर उठाए सवाल
कांग्रेस विधायक ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmit Ram Rahim) को बार-बार मिल रही पैरोल पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि हर 20 से 25 दिन में राम रहीम को पैरोल मिल जाना न्याय व्यवस्था की निष्पक्षता पर गंभीर सवाल खड़े करता है। प्रगट सिंह ने आरोप लगाया कि इस तरह के फैसलों से समाज में गलत संदेश जाता है और कानून का भय खत्म होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब गंभीर अपराधों में सजा काट रहे लोगों को बार-बार राहत दी जाती है, तो आम जनता का न्याय प्रणाली से विश्वास उठने लगता है। प्रगट सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार की नीतियां पंजाब को गलत दिशा में ले जा रही हैं और इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।
सरपंच हत्याकांड से फैली सनसनी
गौरतलब है कि बीते दिन अमृतसर में आम आदमी पार्टी से जुड़े एक सरपंच की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे राज्य में सनसनी फैल गई और कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे। घटना के बाद विपक्ष ने सरकार पर तीखे हमले शुरू कर दिए।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने डीजीपी (Punjab DGP) से बात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
विपक्ष का सरकार पर निशाना
हालांकि, विपक्ष का कहना है कि केवल निर्देश देने से हालात नहीं बदलेंगे। कांग्रेस और अन्य दलों ने मांग की है कि सरकार को अपराध पर लगाम लगाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाने होंगे। विपक्षी नेताओं का कहना है कि जब तक पुलिस को राजनीतिक हस्तक्षेप से मुक्त कर स्वतंत्र रूप से काम करने का मौका नहीं मिलेगा, तब तक कानून व्यवस्था में सुधार संभव नहीं है।
प्रगट सिंह ने अंत में कहा कि अगर सरकार ने जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए, तो पंजाब की स्थिति और गंभीर हो सकती है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की कि वह जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता दे और कानून का राज स्थापित करने के लिए ठोस कार्रवाई करे।






