डेली संवाद, पाकिस्तान। Punjab News: पंजाब (Punjab) से पाकिस्तान (Pakistan) जाकर शादी करने वाली सिख महिला सरबजीत कौर (Sarabjeet Kaur) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरबजीत कौर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भारत डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) में जाकर निकाह करने वाली भारतीय सिख तीर्थयात्री सरबजीत कौर (Sarabjeet Kaur) को पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके पाकिस्तानी पति नासिर हुसैन को भी हिरासत में लिया गया है। उसको भारत डिपोर्ट किया जाएगा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बता दे कि सरबजीत कौर 4 नवंबर 2025 को श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर सिख श्रद्धालुओं के जत्थे के साथ पाकिस्तान गई थी। उसने वहां जाकर स्थानीय युवक नासिर हुसैन से निकाह कर लिया था। सरबजीत ने अपना नाम नूर हुसैन रख लिया था।
पाकिस्तान शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (PSGMC) और पाकिस्तानी पंजाब सरकार के मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को ननकाना साहिब के गांव पेहरे वाली में इंटेलिजेंस ब्यूरो और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।







