डेली संवाद, अमेरिका। US H-1B Visa: भारत में फंसे H-1B वीजा होल्डर्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि Amazon ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया कदम उठाते हुए बड़ी राहत प्रदान की है। जिससे Amazon के कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (US) H-1B Visa को लेकर Amazon ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नया कदम उठाया है, जिसके तहत वह भारत में फंसे H-1B वीजा होल्डर्स को 2 मार्च 2026 तक रिमोट वर्क करने की अनुमति देगा। यह अस्थायी व्यवस्था कंपनी के एक आंतरिक मेमो के जरिए लागू की गई है।

इसका उद्देश्य अमेरिकी वीजा (US Visa) प्रोसेसिंग में हो रही देरी से निपटना है। बता दे कि Amazon की नीति के तहत, जो कर्मचारी वीजा रिन्यूअल के लिए विदेश गए होते हैं, वे अधिकतम 20 कार्यदिवस तक ही रिमोट काम कर सकते थे। लेकिन अब इस नई व्यवस्था के तहत, इन कर्मचारियों को कई महीनों तक रिमोट वर्क की अनुमति दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं यह सुविधा केवल उन कर्मचारियों को मिलेगी जो 13 दिसंबर 2025 तक भारत में मौजूद थे और जिनके H-1B या H-4 वीजा अपॉइंटमेंट की तारीख में देरी हो रही है। हालांकि, इस छूट के बावजूद Amazon ने इन कर्मचारियों के लिए कुछ कड़े प्रतिबंध भी लगाए हैं।

- कार्य सीमा: कर्मचारी अब कोडिंग, सॉफ्टवेयर टेस्टिंग, ट्रबलशूटिंग और डॉक्यूमेंटेशन जैसे तकनीकी कार्य नहीं कर सकेंगे।
- संपर्क सीमा: वे ग्राहकों, पार्टनर्स या वेंडर्स से संवाद नहीं कर सकते, साथ ही प्राइसिंग या कॉन्ट्रैक्ट संबंधी निर्णय नहीं ले सकते।
- मैनेजमेंट और रणनीतिक निर्णय: उन्हें टीम मैनेजमेंट और किसी भी प्रकार के अंतिम फैसले लेने की अनुमति नहीं होगी।
- ऑफिस में ना जाने की पाबंदी: कर्मचारी Amazon के भारत स्थित किसी भी ऑफिस या साइट पर नहीं जा सकते और सभी कार्य घर या किसी अन्य गैर-Amazon स्थान से ही किए जाने चाहिए।
इमिग्रेशन पॉलिसी में बदलाव
हाल ही में अमेरिकी (US) इमिग्रेशन पॉलिसी (US Immigration Policy) में कुछ बदलाव किए गए हैं, जिसके कारण H-1B वीजा प्रोसेसिंग में भारी बैकलॉग पैदा हो गया है। अब वीजा आवेदकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स की भी अतिरिक्त जांच की जा रही है, जिससे प्रक्रिया में और अधिक देरी हो रही है।

इस नए नियम के चलते कई दूतावासों और काउंसुलेट्स में वीजा आवेदन महीनों तक लटके हुए हैं, और कुछ मामलों में तो यह देरी 2026 तक भी जा सकती है। Amazon H-1B वीजा प्रोग्राम का सबसे बड़ा उपयोगकर्ता रहा है, और इसने इस वीजा के तहत बड़ी संख्या में विदेशियों को अमेरिका (US) में काम करने का अवसर प्रदान किया है। H-1B वीजा मुख्य रूप से उन पेशेवरों को दिया जाता है, जिनके पास विशेष रूप से तकनीकी और वैज्ञानिक क्षेत्रों में उच्च शिक्षा या कौशल होता है।






