डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में 2027 के विधानसभा चुनावों को लेकर सियासत गरमा गई है। अंदरूनी तौर पर सभी पार्टियों द्वारा तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पंजाब (Punjab) में राजनीतिक हलचल उस समय तेज हो गई जब सड़कों पर अकाली दल- भाजपा के पोस्टर दिखने लगे।
राजनीतिक हलचल तेज
दरअसल पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) में शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) से जुड़े पोस्टर लगाए गए है जिसके चलते राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। वहीं कई इलाकों में लगे इन पोस्टरों में एक युवा नेता मनसीरत सिंह की तस्वीर प्रमुखता से दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पोस्टरों में मनसीरत सिंह को उभरते हुए चेहरे के तौर पर पेश किया गया है। इसके साथ ही पोस्टरों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा नेता तरुण चुघ, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल और पूर्व केंद्रीय मंत्री बीबी हरसिमरत कौर बादल की तस्वीरें भी शामिल हैं।

इन पोस्टरों में भाजपा और अकाली दल ने मिलकर नए साल की शुभकामनाएं दी हैं। पोस्टरों के सामने आने के बाद अकाली दल और भाजपा के गठबंधन की भी चर्चा तेज हो गई है लोग इसको एक हिंट की तरह भी समझ रहे है। वहीं अभी तक शिरोमणि अकाली दल या भाजपा की ओर से इन पोस्टरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।






