डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में दिल का दौरा का पड़ने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं बच्चे की मौत के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
आठ वर्षीय बच्चे की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला फिरोजपुर (Firozpur) में एक आठ वर्षीय बच्चे की खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है। बच्चे की पहचान मनमीत शर्मा के रूप में हुई है बताया जा रहा है कि बच्चा फिरोजपुर के बाजिदपुर गांव में अपनी नानी के घर गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
छत पर खेलते समय मनमीत शर्मा को दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक बच्चा मनमीत शर्मा एस.डी. राज रतन पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता था वहीं बच्चे की अचानक हुई मौत से इलाके में शोक का माहौल बन गया है।







