Fake Sex Racket: पंजाब में सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन निकली फर्जी, इंस्टाग्राम पर डाली थी VIDEO

इंस्टाग्राम लुधियाना (Ludhiana) के इलाके की तस्वीरें और लोकेशन को भी शेयर किया गया है जिससे चलते इलाके के लोगों में भारी रोष था। वहीं जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि वह पूरी तरह से फेक था। वहां कोई ऐसा संदिग्ध जगह नहीं मिली।

Muskaan Dogra
5 Min Read
सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली
Highlights
  • फेक इंस्टाग्राम पोस्ट से फैलाई गई अफवाह
  • यह एक साइबर ठगी और हनी ट्रैप का हिस्सा
  • फेक आईडी से किए गए कमेंट्स और लिंक
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, लुधियाना। Fake Sex Racket: पंजाब के जिला लुधियाना (Ludhiana) में एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए एक बड़ी सनसनी फैल गई थी जिसमें दावा किया जा रहा था कि शहर के दुगरी चौक के पास एक सेक्स रैकेट (देह व्यापार) चल रहा है।

इस पोस्ट में लुधियाना (Ludhiana) के इलाके की तस्वीरें और लोकेशन को भी शेयर किया गया है जिससे चलते इलाके के लोगों में भारी रोष था। वहीं जब इस मामले की जांच की गई तो पता चला कि वह पूरी तरह से फेक था। वहां कोई ऐसा संदिग्ध जगह नहीं मिली।

सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली
सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली

कोई संदिग्ध स्थान नहीं

पोस्ट में जो लोकेशन और सड़कें दिखाई गई थीं, वे लुधियाना के पक्खोवाल रोड की तरह तो दिखती थीं, लेकिन हीरो बेकरी चौक से ओमेक्स रेजिडेंसी तक ऐसा कोई संदिग्ध स्थान नहीं पाया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी

वहीं यह भी समझा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए गए थे, वे किसी और जगह के हो सकते हैं, और उन्हें इस मामले से जोड़कर एक झूठी कहानी बनाई गई। यह भी सामने आया कि जिस इंस्टा ID सिमरन लुबानी पर ये सारी चीजें बताई गईं, वहां कमेंट करने वाले यूजर भी फेक ID वाले हैं।

इंस्टाग्राम पर बनी फेक ID
इंस्टाग्राम पर बनी फेक ID

ज्यादातर कमेंट्स फेक आईडी से किए

जांच में यह पाया गया कि ज्यादातर कमेंट्स फेक आईडी से किए गए थे, जिनके न तो कोई पोस्ट थे और न ही फॉलोअर्स थे। वहीं पुलिस का मानना है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल लोगों को गुमराह करने, और किसी अन्य उद्देश्य से किया जा रहा था।

वहीं पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे एक साइबर ठगी, हनीट्रैप या ब्लैकमेलिंग का हिस्सा मानते हुए जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि इस तरह के फेक मामलों के जरिए लोगों को धोखा दिया जा सकता है, या फिर उन्हें किसी ठगी या शोषण का शिकार बनाया जा सकता है।

27 हजार लोग फॉलो करते

बता दे कि इंस्टाग्राम पर सिमरन लुबानी 99 के नाम से एक पेज बनाया गया है। इसे 27 हजार लोग फॉलो करते हैं। इस पर 50 पोस्ट डाली गई हैं। ये सभी पोस्टें लड़कियों की अश्लील तस्वीरों से भरी पड़ी हैं।

सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली
सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली

इसमें दावा किया गया है कि लुधियाना की 10 हजार लड़कियां सिमरन लुबानी से जुड़ी हुई हैं, जो देह व्यापार करती हैं। इसके लिए बेडरूम का वीडियो दिखाकर दावा किया गया कि इसका अड्‌डा दुगरी चौक पर है। इसके साथ ही लड़कियों की फोटो पर अश्लील बातें लिखी हुई हैं।

बता दे कि सोशल मीडिया पर कुछ लोग इस तरह के वीडियो या कंटेंट पोस्ट कर सकते हैं, जिनके जरिए वे दूसरे लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और बाद में उन्हें हनी ट्रैप में फंसाने की साजिश कर सकते हैं। ऐसे वीडियो के जरिए किसी को अपने पास बुलाया जा सकता है, ताकि वह उस व्यक्ति के जाल में फंस सके।

ब्लैकमेलिंग का खेल

इस तरह के मामलों में कई बार पीड़ित व्यक्ति को अपनी बेइज्जती और मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। साथ ही, उसे पैसे देने के लिए मजबूर किया जा सकता है, ताकि ये लोग उसके खिलाफ कोई भी कानूनी कार्रवाई न करें। ऐसे मामलों से बचने के लिए लोगों को सावधान रहना चाहिए और सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति से मिलने या व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से पहले पूरी तरह से सोच-समझकर कदम उठाना चाहिए।

सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली
सेक्स रैकेट अड्‌डे की लोकेशन फर्जी निकली

फोन हैक को खतरा

वहीं इंस्टाग्राम पेज के साथ टेलीग्राम चैनल का लिंक दिया गया है। टेलीग्राम चैनल को खोलने के बाद उसमें बहुत से लिंक दिए हैं। साइबर सेल के अफसरों का कहना है कि संदिग्ध लिंक को क्लिक करके आपका फोन हैक करके सारा डेटा चोरी किया जा सकता है।















Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *