डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब में गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब में फिरौती न देने पर फायरिंग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में थाना हैबोवाल के अधीन सिविल लाइन इलाके में 50 लाख फिरौती न देने पर कपड़ों की दुकान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने 4 से 5 राउंड फायर किए।

जानी नुकसान नहीं हुआ
वहीं घटना के समय दुकान बंद थी, जिस कारण किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामन आया है। जब दुकानदार हिमांशु जब दुकान खोलने आया तो उसने दुकान के बाहर गोलियों के खोल देखे। जिसके बाद उसने पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने गोली के खोल कब्जे लिए हैं। दुकानदार को गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के नाम से धमकी मिली थी। फिर से कुछ पहले वॉयस मैसेज भेज कर अल्टीमेटम दिया दिया था।






