डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के वडाला चौक (Wadala Chowk Jalandhar) के पास स्थित फ्रैंड्स कॉलोनी (Friends Colony Jalandhar) में ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ठगों ने खुद को नगर निगम का अधिकारी बताकर एक बुजुर्ग दंपती को निशाना बनाया और 11 हजार रुपए की ठगी कर मौके से फरार हो गए।
जालंधर (Jalandhar) में यह पूरी वारदात दिनदहाड़े हुई, जिससे इलाके के लोगों में दहशत और नाराजगी का माहौल है। पीड़ित कपूर परिवार की महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ घर के बाहर धूप सेंक रही थीं। इसी दौरान दो युवक बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे।

दंपती को कोई संदेह नहीं हुआ
उन्होंने खुद को नगर निगम (Municipal Corporation Jalandhar) का कर्मचारी बताते हुए घर में पानी की सप्लाई या सीवरेज से जुड़ी किसी समस्या के बारे में पूछताछ शुरू की। दंपती ने जब ऐसी किसी भी समस्या से इनकार किया तो दोनों युवक वहीं रुक गए और आपस में बातचीत करने लगे, जिससे दंपती को कोई संदेह नहीं हुआ।
कुछ ही देर बाद दो अन्य युवक दूसरी बाइक पर कारपेट लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने खुद को कारपेट बेचने वाला बताते हुए बुजुर्ग दंपती से कारपेट खरीदने का आग्रह किया। दंपती ने कारपेट लेने से साफ इनकार कर दिया, लेकिन इसके बावजूद कथित नगर निगम कर्मी और कारपेट बेचने वाले युवक आपस में सौदेबाजी करने का नाटक करने लगे।

दंपती ने 11 हजार रुपए दे दिए
ठगों ने आपसी बातचीत के दौरान यह दिखाया कि कारपेट की कीमत 11 हजार रुपए है। उनमें से एक युवक ने कहा कि उसके पास फिलहाल केवल 2 हजार रुपए हैं और बाकी रकम वह घर से लाकर देगा। इस दौरान कारपेट बेचने वाला युवक जल्दी पैसे मांगने लगा। इसी बीच खुद को निगम अधिकारी बताने वाले युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति से 11 हजार रुपए देने को कहा और भरोसा दिलाया कि थोड़ी देर में पूरी रकम वापस कर दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
भरोसे में आकर दंपती ने 11 हजार रुपए दे दिए और बदले में कारपेट ले लिया। ठग पैसे लेकर वहां से तुरंत फरार हो गए। जब दंपती ने कारपेट को खोलकर देखा तो वह बेहद हल्के, घटिया और कम गुणवत्ता के निकले। ठगी का एहसास होते ही दंपती बाहर आए, लेकिन तब तक चारों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।
पुलिस से की गई शिकायत
पीड़ित परिवार ने इस घटना की शिकायत तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस तरह के अजनबियों से सतर्क रहें और किसी भी सरकारी कर्मचारी से पहचान पत्र जरूर मांगें।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि ठग नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं, खासकर बुजुर्गों को। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की है।







