डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि ANTF और बीएसएफ ने कार्रवाई करते हुए 19 किलो से अधिक हेरोइन पकड़ी है।
19.980 किलो हेरोइन जब्त
मिली जानकारी के मुताबिक अमृतसर (Amritsar) में ANTF और बीएसएफ ने अजनाला क्षेत्र के भिंडी औलख से बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई है। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF), बॉर्डर रेंज ने सीमा सुरक्षा बल के सहयोग से एक सुनियोजित अभियान चलाया, जिसमें कुल 19.980 किलो हेरोइन को जब्त किया गया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं इस कार्रवाई में चार आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें मुख्य आपरेटर शामिल है, जो हेरोइन आपूर्ति श्रृंखला का संचालन कर रहा था। प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी पाकिस्तान स्थित तस्करों से जुड़ा हुआ है और पूरे क्षेत्र में नशीली दवाओं की खेप की डिलीवरी और वितरण का समन्वय कर रहा था।
In a major crackdown on trans-border smuggling, the Anti-Narcotics Task Force (#ANTF), Border Range, in a joint operation with the Border Security Force (#BSF), recovers 19.980 Kg Heroin and apprehended four accused, including the key operative managing the supply chain.… pic.twitter.com/SLWjHyq5S4
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) January 6, 2026
DGP गौरव यादव के अनुसार, गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी ने हेरोइन की आपूर्ति और वितरण की पूरी व्यवस्था संभाली हुई थी। इसके अलावा, अन्य गिरफ्तार आरोपियों ने स्थानीय स्तर पर हेरोइन की तस्करी में मदद की। पुलिस ने NDPS अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।






