डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच की गोली मारकर हत्या करने वाले गैंग के एक बदमाश मुठभेड़ में मारा गया है। एनकाउंटर तरनतारन में हुआ है। मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस कर्मचारी को भी गोली गली, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट होने से वह बच गया।
जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के तरनतारन (Tarn Taran Encounter) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक गैंगस्टर को पुलिस ने ढेर कर दिया। DIG स्नेहदीप शर्मा ने कहा- तरनतारन सीआईए व एजीटीएफ की टीम कार्रवाई कर रही थी। इनपुट के आधार पर एक बाइक का पीछा किया। उसे पकड़ने की कोशिश की तो उसने बाइक फेंक दी। उसने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर दी।

ताबड़तोड़ फायरिंग
पंजाब (Punjab) पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। एक फायर टीम मेंबर पर लगा, बुलेटप्रूफ जैकेट की वजह से उसका बचाव हो गया। जवाबी फायरिंग में उसे भी गोलियां लगी। उसे बचाने के लिए अस्पताल भेजा जहां उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
एनकाउंटर में मरने वाला हरनूर नूर कत्थूनंगल एरिया का रहने वाला है। वह प्रभ दासूवाल और अफरीदी का करीबी है। ब्लॉक प्रधान हरमन सेखों के मामले में ब्रेक किए मॉड्यूल में भी यह शामिल था। कहा जा रहा है कि अमृतसर में जो AAP सरपंच जरमल सिंह का मर्डर हुआ, उनके शूटरों के साथ प्लानिंग में भी यह शामिल रहा।

सरपंच की रेकी की थी
इसने सरपंच की रेकी भी की थी। कत्ल में उसका क्या रोल है, इस मामले में अमृतसर पुलिस के साथ मिलकर जांच की जा रही है। यह गैंगस्टर प्रभ दासूवाल और अफरीदी के लिए फील्ड वर्क करता था। उससे एक पिस्टल बरामद हुआ है।






