डेली संवाद, महाराष्ट्र। Crime News: कांग्रेस (Congress) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कांग्रेस नेता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
चाकू से जानलेवा हमला
मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) के अकोला जिले की एक मस्जिद में महाराष्ट्र इकाई के कांग्रेस उपाध्यक्ष हिदायतुल्लाह पटेल पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। इलाज के दौरान उन्होंने आज दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
यह घटना अकोट तालुका के मोहाला गांव की जामा मस्जिद में हुई। बताया जा रहा है कि 66 वर्षीय हिदायतुल्लाह पटेल जामा मस्जिद में नमाज अदा करने गए थे। जैसे ही वह नमाज खत्म कर मस्जिद से बाहर निकल रहे थे, पहले से घात लगाए बैठे हमलावर ने उन पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
गर्दन और सीने पर गहरे जख्म
हमला इतना भीषण था कि पटेल की गर्दन और सीने पर गहरे जख्म आए, जिससे काफी अधिक खून बह गया। इसके बाद मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल पटेल को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच करनी शुरू कर दी गई है।






