डेली संवाद, वाराणसी। UP News: बोलीविया की प्रशासनिक राजधानी लापाज़ और मेक्सिको के बाद काशी विश्व का तीसरा शहर होगा, जहां पर्यटक अर्बन ट्रांसपोर्ट के लिए पहली बार रोपवे से यात्रा कर सकेंगे। योगी सरकार काशी के यातायात को रफ़्तार देने के लिए फ्लाईओवर, रिंग रोड, सड़कों का चौड़ीकरण, पार्किंग स्थल जैसे सभी जतन कर रही है। इसी कड़ी में अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे का निर्माण भी है जिसमें संचालन और सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
इसका निर्माण इंटरनेशनल मानक एजेंसी “सेंट्रल यूरोपियन नार्म्स” (CEN ) के मुताबिक हो रहा है। पहले चरण के पहले सेक्शन के इंस्टॉलेशन और रोप पुलिंग का कार्य विदेशी इंजीनियरों ने किया है। ट्रायल रन भी रोपवे निर्माण की एक्सपर्ट कंपनी के विशेषज्ञ कर रहे है। प्राचीनता के साथ प्रगतिशील काशी में देश का पहला और दुनिया का तीसरा अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे जल्द शुरू होगा। यात्रियों की सुगम यात्रा के साथ ही इसमें सुरक्षा के अंतर्राष्ट्रीय मानकों का विशेष ध्यान रखा गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड (NHLML) के अधिकारियों के मुताबिक रोपवे का निर्माण इंटरनेशनल मानक एजेंसी सेंट्रल यूरोपियन नार्म्स (CEN ) के तहत है। यह अंतर्राष्ट्रीय संस्था रोपवे के निर्माण, इसके सुरक्षित संचालन और रख रखाव के लिए पूरी गाइड लाइन बनाती है। रोपवे के संचालन में इसके नियमो का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।
रोपवे का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी बर्थोलेट कर रही है। प्रथम चरण के पहले सेक्शन में कैंट रेलवे स्टेशन से रथयात्रा तक स्विस इंजीनियरों ने वाराणसी में रहकर रोपवे को इंस्टॉल किया है। ऑस्ट्रिया की एक्सपर्ट कंपनी “रोप एक्सपर्ट्स” के इंजीनियरों ने रोप पुलिंग का कार्य किया है। रोप पुलिंग के लिए यूरोप से ड्रोन और उपकरण आयातित किए गए थे।
वाराणसी कैंट स्टेशन से शुरू होकर गोदौलिया चौराहे तक कुल पांच स्टेशन कैंट रेलवे स्टेशन, काशी विद्यापीठ, रथयात्रा, गिरजाघर और गोदौलिया होंगे। रोपवे की कुल दूरी 3.85 किलोमीटर है। कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया पहुँचने में लगभग 16 मिनट का समय लगेगा। 148 ट्रॉली कार या गंडोला चलेगी। एक ट्रॉली में 10 पैसेंजर सवार हो सकते है। रोप वे का संचालन 16 घंटे होगा। एक दिशा में एक घंटे में 3,000 लोग यात्रा कर सकेंगे।







