डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: शहर में ब्लैकमेलिंग और अवैध वसूली का एक गंभीर मामला सामने आया है। डिवीजन नंबर 7 की पुलिस ने एक कंटेंट क्रिएटर के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और जबरन पैसे वसूलने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान विशाल कपूर के रूप में हुई है। पुलिस ने यह कार्रवाई शिकायतकर्ता संजय शर्मा के बयान के आधार पर की है।
पंजाब (Punjab) के लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) को दी शिकायत में संजय शर्मा ने बताया कि उनकी लुधियाना में एक दुकान है। कुछ दिन पहले उनकी दुकान पर एक नशेड़ी व्यक्ति चाय पी रहा था। उसी दौरान विशाल कपूर वहां पहुंचा। जैसे ही नशेड़ी ने विशाल कपूर को देखा, वह घबरा गया और मौके से भागने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान विशाल कपूर ने अपने मोबाइल फोन से उसकी वीडियो बना ली।

चिट्टा बेचने का आरोप लगाया
शिकायतकर्ता के अनुसार, इसके बाद विशाल कपूर कुछ समय बाद एक अन्य नशेड़ी को दुकान पर लेकर आया। आरोप है कि विशाल कपूर ने दबाव बनाकर उस नशेड़ी से यह बयान दिलवाया कि वह चिट्टा (हेरोइन) संजय शर्मा से लेकर गया था। इस पूरी घटना की वीडियो भी विशाल कपूर ने रिकॉर्ड कर ली। संजय शर्मा का कहना है कि यह आरोप पूरी तरह से झूठा और मनगढ़ंत था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके बाद विशाल कपूर ने इन वीडियो का सहारा लेकर संजय शर्मा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। उसने संजय से 15 हजार रुपये की मांग की और धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और पुलिस को भी शिकायत कर देगा। बदनामी और कानूनी कार्रवाई के डर से संजय शर्मा ने आरोपी को 10 हजार रुपये दे दिए।
दुकानदार को परेशान करने का आरोप
हालांकि पैसे लेने के बावजूद आरोपी विशाल कपूर ने संजय शर्मा को परेशान करना बंद नहीं किया। शिकायत के मुताबिक, विशाल कपूर लगातार तीन दिन तक संजय को फोन कर ब्लैकमेल करता रहा और बाकी रकम देने का दबाव बनाता रहा। इससे संजय शर्मा मानसिक रूप से काफी परेशान हो गया और आखिरकार उसने पुलिस से मदद लेने का फैसला किया।
संजय शर्मा ने डिवीजन नंबर 7 थाने में पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी विशाल कपूर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस बोली-जांच जारी है
डिवीजन नंबर 7 पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। यह भी जांच की जा रही है कि उसने पहले भी किसी अन्य व्यक्ति को इसी तरह वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया है या नहीं। पुलिस आरोपी के मोबाइल फोन की भी जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने कितने लोगों की वीडियो बनाई हैं और उनका इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति इस तरह की ब्लैकमेलिंग या अवैध वसूली का शिकार होता है, तो वह डरने की बजाय तुरंत पुलिस को सूचित करे। समय रहते शिकायत दर्ज करवाने से ऐसे अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।






