डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के सुल्तान रोड स्थित टाली वाला रोड पर अवैध रूप से बन रही चार मंजिला इमारत अचानक भरभरा कर गिर गई। जिससे आसपास अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत का लेंटर गिरा गया। लैंटर गिरने से मजदूर और मिस्त्री दब गए हैं। जिससे आसपास हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) के सुल्तान रोड स्थित टाली वाला रोड के पास एक निर्माणाधीन मकान में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक नए बन रहे मकान की चार मंजिल का लेंटर अचानक भरभराकर गिर गया। लोगों ने बताया कि नगर निगम के अफसरों की मिलीभगत से अवैध रूप से चार मंजिला इमारत बनाई जा रही थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इलाके के लोगों ने बताया जा रहा है कि हादसे के समय मकान में काम चल रहा था और कई मजदूर मौके पर मौजूद थे। लेंटर गिरने के दौरान नीचे एक मिस्त्री और एक मजदूर मलबे में दब गए। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने साहस दिखाते हुए राहत कार्य शुरू किया।

दोनों घायल सुरक्षित
इसके साथ ही दोनों घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। दरअसल मकान की तीसरी और चौथी मंजिल का निर्माण कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है कि लेंटर डालने या निर्माण सामग्री की कमजोरी के कारण यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और कुछ समय के लिए पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
मौके पर नहीं पहुंचे निगम अफसर
जानकारी के मुताबिक उक्त निर्माण का नक्शा भी पास नहीं था। जिससे इलाके के इंस्पैक्टर, एटीपी और एमटीपी के खिलाफ बड़ी कार्ऱवाई हो सकती है। फिलहाल मौके पर नगर निगम का कोई अफसर नहीं पहुंचा है। इलाके के लोगों में रोष व्याप्त है।







