डेली संवाद, पंजाब। Singer Rammy Randhawa: पंजाबी सिंगर रमी रंधावा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सिंगर रमी रंधावा पर पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाबी सिंगर रमी रंधावा पर पुलिस ने हथियारों की नुमाइश करने पर FIR दर्ज कर ली है। रमी रंधावा पर यह कार्रवाई उनकी एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसमें रमी रंधावा ने हथियारों से जुड़ी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा था- ”मेरे सौंदा ए नाल सिरहाने दे इक इतिहास ते दूजा काल कुड़े” (मेरे साथ तकिए पर एक इतिहास और दूसरा काल (मौत) सोता है)।
पोस्ट के ऊपर रमी रंधावा ने कैप्शन में लिखा था कि सरदारियां सिर देकर मिलती हैं, सरदार कहलाना आसान नहीं है। इस मामले में पुलिस ने खुद संज्ञान लेते हुए ASI कवलजीत सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है।







