डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यवाहक जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान को 15 जनवरी को श्री अकाल तख्त के सचिवालय में स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया है।
इस संबंध में श्री अकाल तख्त के सचिवालय के प्रभारी बगीचा सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। इस पत्र में उन पर श्री अकाल तख्त और गुरु के गोलक की सर्वोच्चता, गरिमा और सम्मान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियां करके सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसी बीच सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने पेश होने से पहले जत्थेदार से अपील की है कि 15 जनवरी को जब वह अकाल तख्त पर पेश हों तो सभी चैनलों पर उसका लाइव टेलीकास्ट किया जाए। इसको लेकर उन्होंने ट्वीटर पर भी ट्वीट किया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें दुनिया भर से संदेश मिल रहे हैं कि 15 जनवरी को जब संगत गोलक का हिसाब-किताब करेगी, तो उसका सीधा प्रसारण सभी चैनलों पर किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं भी दुनिया भर की संगत की भावना को समझते हुए जत्थेदार को विनती करता हूं कि मेरे स्पष्टीकरण का सीधा प्रसारण किया जाए। ताकि संगत पल-पल और पैसे के हिसाब–किताब से जुड़ी रहे। मिलते हैं जी 15 जनवरी को, सबूतों समेत।
जाने क्यों किया तलब
यह विवाद पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी के शबद गायन के बाद शुरू हुआ। जिसमें जस्सी के शबद गायन पर अकाल तख्त जत्थेदार ने एतराज जताया था। उनका कहना था कि जस्सी पूर्ण सिख नहीं हैं, इसलिए वह शबद गायन नहीं कर सकते। इस पर सीएम मान ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर पतित सिखों के माथा टेकने और गोलक में पैसे डालने पर भी रोक लगा दो।








