डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में उस समय हड़कंप मच गया जब कोर्ट कॉम्पलैक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के फिरोजपुर (Firozpur) में जिला कोर्ट कॉम्पलैक्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिला एवं सेशन जज की मेल पर यह धमकी आई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इसके बाद कोर्ट कॉम्पलैक्स को खाली कराया जा रहा है। हालांकि यह मेल कहां से आई और किसने भेजी व इसमें क्या लिखा है, इसके बारे में कुछ पता नहीं च पाया है। हालांकि एहतियात के मद्देनजर पार्किंग को भी खाली कराया जा रहा है। मौके पर पुलिस बल तैनात है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]















