डेली संवाद, फिरोजपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में एक व्यक्ति ने अपने परिवार की हत्या कर सुसाइड कर लिया है जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला फिरोजपुर (Firozpur) में फाइनेंसर और सैलून मालिक माही सोढ़ी ने 2 बेटियों और पत्नी को गोली मारकर खुद भी आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक बेटी 10 और दूसरी 6 साल की थी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पुलिस के मुताबिक, सफाई करने वाली घर आई तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। सफाई वाले ने किराएदार को फोन किया। उसने कहा कि फोन कर लो। नीचे फोन बजता रहा, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा तो चारों की लाश बेडरूम से बरामद हुई।
हरमन नगर में हुई घटना
पुलिस ने मौके से पिस्टल भी बरामद कर लिया है। यह घटना हरमन नगर में हुई। पत्नी का नाम जसवीर है और एक बेटी का नाम मनवीर है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच करनी शुरू कर दी है।









