डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Transfer News: पंजाब में फेरबदल का दौर लगातार जारी है। इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में एक बार फिर तबादले किए गए है।
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब सरकार ने IAS व PCS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें अक्षिता गुप्ता, कमिश्नर नगर निगम फगवाड़ा को निदेशक इन्फार्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस पद पर पहले विमल कुमार सेतिया आई.ए.एस. तैनात थे। कपूरथला एडिशनल डिप्टी कमिश्नर नवनीत कौर को फगवाड़ा नगर निगम कमिश्नर के पद पर अडिशनल चार्ज दिया गया है, इस पद पर पहले अक्षिता गुप्ता तैनात थी। इसके अलावा पी.सी.एस. अधिकारी दिपांकर गर्ग को प्रबंध निदेशक पंजाब एग्रो . इंडस्ट्री का एडिशनल चार्ज दिया गया है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














