डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग ने रूपनगर (Rupnagar) से संबंधित एक मामले में आयोग के निर्देशों का पालन न किए जाने पर रूपनगर के SP को तलब किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने बताया कि जिला होशियारपुर की तहसील गढ़शंकर के निकट सच्चखंड श्री खुरालगढ़ साहिब में स्थित चरण छोह गंगा, अमृत कुंड के प्रधान संत सुरिंदर दास द्वारा डी.एस.पी. नंगल अमनदीप सिंह के खिलाफ की गई शिकायत की जांच करवाकर तथ्यों एवं जानकारी की रिपोर्ट दो प्रतियों (एक मूल और एक फोटो कॉपी) में दिनांक 14-01-2026 को एस.पी. (डी) श्री गुरदीप सिंह गोसल को आयोग कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर पेश करने के निर्देश दिए गए हैं।







