डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जिला जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में रोडवेज बस ने कार को भयानक टक्कर मार दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के बस स्टैंड के गेट नंबर 4 पर एक कार और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई। वहीं हादसे में किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
वहीं लोगों के मुताबिक कार चालक ने पीछे से आ रही पंजाब सरकार की बस में टक्कर मार दी, जिसके चलते यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी तेज थी कि कार का आगे का बंपर पूरी तरह टूट गया, जबकि कार की एक लाइट भी क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं बस को भी हल्का नुकसान पहुंचा है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क के किनारे हटवाकर जाम को तुरंत खुलवाया, जिससे यात्रियों और अन्य वाहनों को राहत मिली।








