डेली संवाद, लुधियाना। Encounter In Punjab: पंजाब में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली है जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है।
2 आरोपी घायल
मिली जानकारी के मुताबिक लुधियाना (Ludhiana) में पुलिस व गैंगस्टरों के बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली है। ये मुठभेड़ पुलिस कमिश्नरेट की टीम और लॉरेंस बिश्नोई के खासमखास रोहित गोदारा गैंग के बीच हुई है। इस दौरान 2 आरोपी पुलिस की गोलीबारी में घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
बताया जा रहा है की पुलिस को इन गैंगस्टरों की मौजूदगी की गुप्त सूचना मिली थी। जैसे ही पुलिस ने इन्हें घेरने की कोशिश की, गैंगस्टरों ने पुलिस पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई।
वहीं पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को दबोच लिया है। मौके से 2 अवैध पिस्तौल और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और घायल गैंगस्टरों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।








