डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब के जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने आज यहां पंजाब भवन में जल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग के ग्रुप-डी के 12 नव-नियुक्त कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। ये नियुक्तियां परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की मृत्यु के कारण आर्थिक कठिनाइयों का सामना कर रहे ज़रूरतमंद परिवारों की सहायता हेतु अनुकंपा के आधार पर रोज़गार देने संबंधी पंजाब सरकार की नीति के तहत की गई हैं।
एक मिसाल कायम करने वाला कदम
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि इन 12 उम्मीदवारों में से एक को क्लर्क, आठ को सेवादार, एक को सफाई सेवक तथा दो को हेल्पर टेक्निकल के रूप में नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा विभागीय क्षमता को और मज़बूत करने तथा ज़रूरतमंद परिवारों को समय पर सहायता सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक मिसाल कायम करने वाला कदम है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
पिछली कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए हरदीप सिंह मुंडियां ने कहा कि स्पष्ट निर्देशों के बावजूद अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों को नज़रअंदाज़ किया गया और इस प्रक्रिया में अनावश्यक देरी की गई। उन्होंने ध्यान दिलाया कि आज नियुक्त हुए उम्मीदवारों में से दो के पिता का निधन क्रमशः वर्ष 2017 और 2018 में हो गया था, लेकिन कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें नौकरी से वंचित रखा गया। उन्होंने कहा कि मान सरकार ने त्वरित और निष्पक्ष निर्णय लेते हुए इन युवाओं को रोज़गार प्रदान किया।
नव-नियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए खुशी व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि मान सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण पर समान रूप से ध्यान देते हुए समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार ने उन्हें सुरक्षित रोज़गार उपलब्ध कराकर अपनी ज़िम्मेदारी निभाई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगे तथा पंजाब के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।









