डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday News: स्कूली बच्चों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि भीषण ठंड और घने कोहरे को देखते हुए सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां (Holiday) एक बार फिर बढ़ाने का फैसला किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक बच्चों और विद्यालय के कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, सभी सरकारी, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 16 जनवरी तक छुट्टियां घोषित कर दी है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में सुपर क्रीमिका स्वीट्स और Zomato को लीगल नोटिस जारी
शीत लहर के कारण कई राज्यों ने सर्दी की छुट्टियों (Holidays) को बढ़ा दिया है। दिल्ली, नोएडा, रांची और जम्मू में अब स्कूल देर से खुलेंगे। गौतम बुद्ध नगर जिले में, जिसमें नोएडा भी शामिल है, नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।
जिला प्रशासन ने यह आदेश जारी किया है, जिसका मतलब है कि स्कूल 17 जनवरी से खुलेंगे। इसी तरह, झारखंड के रांची जिले में भी सर्दी के कारण कक्षा 6 तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इस अवधि के दौरान, सातवीं से बारहवीं कक्षा तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से शुरू होंगी।







