डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब के अमृतसर (Amritsar) कमिश्नरेट पुलिस ने एक बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल (Illegal Weapon Smuggling) का भंडाफोड़ किया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो का सनसनीखेज खुलासा, बोले- भारत के खिलाफ झूठ बोला
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने इस कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 12 पिस्तौल, 16 मैगजीन और 23 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच के अनुसार, इस मॉड्यूल को अमेरिका में रहने वाला दिलप्रीत सिंह संचालित कर रहा था।
इसका मकसद विभिन्न गिरोहों को अवैध हथियार सप्लाई करना था। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह मध्य प्रदेश से हथियार सप्लाई करता था और अमृतसर में बांटने के बाद अलग-अलग गिरोहों तक पहुंचाता था। यह मॉड्यूल संगठित तरीके से काम कर रहा था, जिसमें गिरोहों को न सिर्फ हथियार सप्लाई किए जाते थे बल्कि अन्य तरह की मदद भी दी जाती थी।
ऑपरेटर और संगठित नेटवर्क की जांच
अमृतसर पुलिस ने गिरोह के इन सात सदस्यों को गिरफ्तार करने के बाद इनके नेटवर्क का विस्तार से अध्ययन करना शुरू कर दिया है।
पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इस मॉड्यूल में और कौन-कौन शामिल हैं और ये लोग किन-किन गिरोहों को हथियार सप्लाई कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के कुछ अन्य सदस्य और संपर्कों की भी तलाश की जा रही है जो तस्करी में सहयोग कर सकते हैं।
FIR दर्ज
इस मामले में थाना इस्लामाबाद में एक प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि यह एक व्यापक और सटीक योजना का हिस्सा है, जिसके तहत पूरे नेटवर्क को खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। पंजाब पुलिस की टीम इस नेटवर्क के सभी संभावित लिंक और इसके पीछे के मास्टरमाइंड का पता लगाने में जुटी हुई है।